“मिलिए अपने पार्षद से” सीरीज के तहत आज की मुलाकात वार्ड नंबर के 2 की नवनिर्वाचित पार्षद सोना सूद से करवा रहे हैं।

इस सीरीज के अंदर आज आपकी मुलाकात करवा रहे हैं नवनिर्वाचित पार्षद सोना सूद से जो बहुत ही धार्मिक तथा सामाजिक प्रवृत्ति किया महिला हैं

0
बी के सूद चीफ एडिटर
Bksood: Chief Editor

“मिलिए अपने पार्षद से” सीरीज के तहत आज हम आपकी मुलाकात वार्ड नंबर 2 की पार्षद श्रीमती सोना से करवाते हैं।
श्रीमती सोना सूद का जन्म स्वर्गीय श्री संसार चंद्र तथा श्रीमती माया डोगर के घर 11.09.1958 को शिमला में हुआ । इनके पिता शिमला के प्रसिद्ध व्यवसाई थे ।
इनकी प्रारंभिक तथा उच्च शिक्षा शिमला में ही हुई तत्पश्चात सन 1977 को इनकी शादी पालमपुर के व्यवसायी श्री संतोष कुमार सूद से हुई ।
शादी के बाद घर के फर्ज निभाने के बाद तथा अपने परिवार की देखभाल करने के साथ साथ अपने पति के व्यवसाय में भी हाथ बटाया तथा समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, हर गरीब जरूरतमंद तथा समाज के पिछड़े वर्ग की हर संभव सहायता करने की कोशिश की।
ये कई धार्मिक संस्थाओं के साथ जुड़ीं जिसमें नर सेवा नारायण सेवा तथा मानव सेवा माधव सेवा प्रमुख हैं।
इसके साथ साथ यह कुछ सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी जिनमें ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर तथा सत्यम रथ प्रमुख हैं ।
सोना सूद के तीन बेटियां और एक बेटा है।
हालांकि इनका राजनीतिक पृष्ठभूमि कम है परंतु सामाजिक तथा धार्मिक पृष्ठभूमि मे काफी सक्रिय रही हैं। यही कारण है कि इनके सामाजिक, धार्मिक तथा पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए तथा इनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि जुड़े होने के कारण लोगों ने इन्हें भारी समर्थन दिया और पहली बार में ही इन्हें नगर निगम का पार्षद बना दिया।
सोना सूद का कहना है कि मैं पालमपुर को पर्यटन की दृष्टि से उन्नति के शिखर पर देखना चाहती हूं तथा शहर के आस पास जितनी भी जगह हैं उन्हें खूबसूरती मे संजोकर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाना चाहती हूं।
शहर में कुछ जगहों पर कुछ ऐसे शौचालय हैं जिनके रखरखाव पर तथा उनके सुचारू संचालन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि आम जनमानस इस सुविधा का सुविधाजनक रूप से इस्तेमाल कर सकें।
इसके अतिरिक्त इनके वार्ड में कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर मनोरंजन की सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती हैं। उनका सपना है कि इनके वार्ड में एक indoor gymnasium बने ताकि ना केवल इनके वार्ड के लोग बल्कि शहर के अन्य वार्डों के लोग भी इस सुविधा का आनंद उठा सके तथा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।
शहर में पार्किंग की काफी समस्या है इसके लिए भी वह प्रयासरत रहेंगी कि शहर में कोई ऐसी पार्किंग बनाई जाए जहां पर लोगों को सस्ते दामों पर अधिक पार्किंग मिल सके ।
हालांकि निवर्तमान नगर परिषद मैं उनके वार्ड में बहुत अधिक काम करवाया है हालांकि  इनके वार्ड में तथा शहर में पेयजल और सीवरेज की अधिक समस्या नहीं है परंतु जहां कहीं भी कमी होगी वहां उसे पूरा किया जाएगा तथा कहीं पर अगर कोई पाथ या सड़क कच्ची रह गई है नालियां नहीं बनी है वह बनवाई जाएंगी।
शहर में जो लाइब्रेरी बनी है उसे अपग्रेड करके डिजिटल करने का प्रयत्न करेंगी ताकि बच्चों तथा अन्य लोगों को इसका पूर्ण लाभ मिल सके ।
लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए भी वह प्रयासरत रहें रहेंगी।
शहर में लोगों को स्व रोजगार के लिए प्रोत्साहित करेंगी तथा उनके व्यवसाय में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसके लिए पूरी तरह से प्रयत्नरत रहेंगी।
शहर में महिलाओं बच्चों तथा बुजुर्गों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा जहां कहीं भी छोटी सी भी जगह मिलेगी वहां पर बच्चों तथा बुजुर्गों और महिलाओं के लिए उचित सुविधाओं सहित मनोरंजन का प्रावधान करने की कोशिश की जाएगी।
राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.