अनुराग ठाकुर ने यह मुकाम इस उम्र में इन्होंने अपनी योग्यता एवं कर्म शैली के चलते हासिल किया है
अनुराग ठाकुर ने यह मुकाम इस उम्र में इन्होंने अपनी योग्यता एवं कर्म शैली के चलते हासिल किया है
Dr K.S. Sharma
माना कि श्री अनुराग ठाकुर जी हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमन्त्री प्रो प्रेम कुमार धूमल जी के बेटे हैं लेकिन यह मुकाम इस उम्र में इन्होंने अपनी योग्यता एवं कर्म शैली के चलते हासिल किया है। श्री अनुराग ठाकुर जी की कार्य प्रणाली की जोरदार शब्दो में प्रशंसा करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी के बड़े बडे दिग्गज मन्त्री विश्व विख्यात प्रधानमंत्री जिनके कि नाम का पूरे विश्व में डंका बज रहा है ऐसे श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का दिल नहीं जीत पाये परन्तु बतौर राज्य मन्त्री मात्र दो वर्ष की अपनी कार्य कुशलता का परिचय देकर पदोन्नति हासिल कर कैबिनेट मन्त्री का दर्जा प्राप्त कर प्रधानमंत्री का दिल ही नहीं जीता बल्कि छोटे से हिमाचल के लिए बहुत बडा उपहार ग्रहण कर लिया।
पूर्व विधायक ने कहा कि अनुराग ठाकुर जी की सबसे बडी खासियत यह है कि वह निर्भीक एवं विना द्वेष के कार्य करते हैं । पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले दिनों एक सज्जन का बहुत जटिल काम था आग्रह करने पर इन्होंने उस काम को किया ही नहीं बल्कि किए गये काम के बारे में लिखित रुप में उन्हे अवगत भी करवाया । प्रवीन कुमार ने बताया कि जव वह सज्जन दिल्ली में श्री अनुराग ठाकुर जी का धन्यवाद करने गये तो इन्होंने कहा कि धन्यवाद मेरा नहीं उनका करो जिनके माध्यम से मुझे आपके काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । पूर्व विधायक ने कहा कि श्री अनुराग ठाकुर जी की इस तरह की कर्मशील कार्य पद्धति का अन्दाज ही इनकी सबसे वडी लोकप्रिय राज है।