लारजी-सैंज मार्ग में फ़िर से आने लगा पागल नाला

किसानों-बागवानों को हो रही परेशानी

0

लारजी-सैंज मार्ग में फ़िर से आने लगा पागलनाला

किसानों-बागवानों को परेशानी
Munish Kundal, Bhitar Chief Editor
Munish Kundal, Bhuntar Chief Editor

सैंज घाटी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता बुधवार को फिर से बंद हुआ बरसात की पहली बारिश आते ही पागलनाला ने अपना रूप दिखाना शुरू किया और करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा । हालांकि सुबह के समय ज्यादा ट्रैफ़िक न होने से सड़क में ज़्यादा गाडियां नहीं फंसी लेकिन दूर-दराज़ के गांवों से सब्जियों को लेकर मंडियों के लिए आए कुछ वाहन तलाड़ा में करीब एक से डेढ़ घंटे तक रुके रहे ।

बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे पागलनाले में मलबा आने से सड़क यातायात के लिए बंद हो गई . हालांकि लोक निर्माण विभाग ने करीब 8:00 बजे तक सड़क बहाल कर दी जिससे घाटी में सुचारू रूप से यातायात शुरू हुआ ।

ऊधर सैंज संयुक्त संघर्षसमिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि समिति पिछले लंबे से लारजी-सैंज सड़क के बहुचर्चित पागलनाला में उचित कदम उठाने की मांग कर रही है जिसे नज़रंदाज़ किया जा रहा । उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि सरकार सैंजघाटी की जनता के लिए पागलनाले कोई विकल्प ढूंढे । वही एक्स एन चमन ठाकुर ने कहा है कि जैसी फोन आया जेसीबी पागल नाला खोलने भेज दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.