औद्योगिक क्षेत्र में लगे उधोगों की मनमानी से निपटने के लिए शीघ्र रणनीति तैयार की जाएगी : अनूप राणा, अध्यक्ष

800 वाहनों की छिन गई रोज़ी-रोटी

0

औधोगिक क्षेत्र में लगे उधोगों की मनमानी से निपटने के लिए शीघ्र रणनीति तैयार की जाएगी : अनूप राणा, अध्यक्ष

800 वाहनों की छिन गई रोज़ी-रोटी, बिक रहे हैं ट्रक

Mahesh Gautam
District bureau chief

MAHESH GAUTAM

DISTT BUREAU CHIEF

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व ट्रक युनियन टाहलीवाल के प्रधान व पूर्व जिला परिषद सदस्य अनूप राणा ने INDIA REPORTER TODAY के साथ एक भेंटवार्ता में कहा कि ट्रक युनियन टाहलीवाल मे 800 के करीब वाहन हैं जिन्हें काम नहीं मिल पा रहा है ।

ट्रक मालिकों को बैंक लोन की किस्तें देने में आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काम कम मिलने के कारण कुछ ट्रक चालक तो अपने ट्रक बेच चुके हैं।

औधोगिक क्षेत्र में कुछ उधोग अपनी मनमानी करके अपने ट्रकों से ही बार बार माल ढुलाई कर रहे हैं। अब तो उधोगों द्बारा पंजाब से माल ढुलाई के लिए बडे बाहन जिनमे तीन – चार ट्रकों का माल समा जाता है भी आने शुरू हो गए हैं।

अगर यही हालात रहे थे आने वाले दिनों में ट्रक युनियन टाहलीवाल का काम जीरो लेवल पर आ जाएगा और ट्रक मालिकों व चालकों का रोजगार छिन जाएगा।

इस संबध में शीघ्र ट्रक युनियन टाहलीवाल का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाएगा।

औधोगिक क्षेत्र में लगे उधोगों की मनमानी से निपटने के लिए शीघ्र रणनीति तैयार की जाएगी। पिछले दो दशक से ट्रक युनियन टाहलीवाल जैसे उधोगों से पूरा तालमेल बनाकर काम कर रही है ऐसे ही करती रहेगी।जो उधोग ट्रक युनियन टाहलीवाल के हकों को मारकर अपनी मनमानी कर रहे हैं ट्रक युनियन टाहलीवाल शीघ्र ही ऐसे उद्योगों के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.