मानदेय बढ़ाने पर आशा वर्करों ने जताया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार
बजट की घोषणा को सिरे चढ़ाने के लिए आशा वर्करों ने किया सरकार का
मानदेय बढ़ाने पर आशा वर्करों ने जताया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार
बजट की घोषणा को सिरे चढ़ाने के लिए आशा वर्करों ने किया सरकार का धन्यवाद
आनी
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
बीते साढ़े तीन सालों में प्रदेश सरकार ने सभी तबकों के हितों का ख्याल रखा है। प्रदेश की जनता का कल्याण हो……इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने लगातार जन हितैषी निर्णयों लिए हैं। सड़क, बिजली पानी, स्वास्थ्य, खेती-किसानी या सामाजिक कल्याण हो या दूसरे किसी भी क्षेत्र की प्रगति, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुआई में प्रदेश चहुंमुखी विकास की दिशा में दो कदम आगे बढ़ा है। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय धरातल पर उतर रहे हैं और आम जन को इसका लाभ भी मिल रहा है।
इसी कड़ी में बजट की घोषणाओं को भी सरकार ने बीते साढ़े तीन सालों में लगातार अमलीजामा पहनाया है। इस साल की बजट घोषणाओं के तहत जून माह में सरकार ने आंगनबाड़ी से जुड़ी विभिन्न कार्यकर्ताओं के मानदेय को अपने बजट वादे के मुताबिक बढ़ाया तो जुलाई माह में आशा वर्करों का मानदेय बढ़ाने की बजट घोषणा को पूरा कर आशा वर्करों को भी तोहफा दिया है।
सरकार ने इस साल बजट में आशा वर्करों का मानदेय को बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके तहत मानदेय 2000 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपए किया गया है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश की 7964 आशा वर्करों को लाभ होगा। कोरोना काल में जहां सभी क्षेत्रों में आर्थिकी प्रभावित हुई है, वहीं सरकार ने अपने वादे को निभाया, इसका आशा वर्करों ने स्वागत किया है।
आनी में तैनात आशा वर्कर बिमला देवी, सूरमा देवी और संगीता ने सरकार के इस निर्णय पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार का आभार जताया है। कोविड 19 जैसी कठिन घड़ी में सरकार ने भी अपने वादे पर मुहर लगाई, इसके लिए उपमंडल आनी में तैनात आशा वर्करों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है। आशा वर्करों का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश की आशा वर्करों ने कंधे से कंधा मिलाकर सरकार का साथ दिया है। अब सरकार ने मानदेय बढ़ाकर आशा वर्करों की मानदेय बढ़ाने की मांग का ध्यान रखा है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को लागू करते हुए जून माह में प्रदेश की करीब 36 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी के निर्देश जारी किए थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में सरकार ने प्रतिमाह 500 रुपये, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में अब आशा वर्करों का मानदेय 750 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया गया है।
benebanj 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=nacacgibde.Virtual-Plastic-Surgery-Software-Vpss-Serial-23-halkie