सेना की खुली भर्ती परीक्षा 25 जुलाई 2021 को
PALAMPUR
सेना की खुली भर्ती का आयोजन 14 से 28 फ़रवरी 2021 तक चौधरी श्रवण कुमार, हिमाचल प्रदेश, कृषि विश्वविध्यालय, पालमपुर के मैदान में कांगड़ा और चम्बा जिले के नवयुवकों के लिए किया गया था। इस भर्ती की लिखित परीक्षा जो की दिनांक 30 मई 2021 को होनी थी, कोरोना संक्रमण की वजह से यह लिखित परीक्षा नहीं हो सकी थी। अब यह परीक्षा 25 जुलाई 2021 को आर्मी पब्लिक स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय योल कैट में आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय पोल केंट में एक साथ ही होगी। सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे अपने रोल नंबर के अनुसार नीचे दिये गए केंद्र पर 25 जुलाई 2021 को सुबह 04:30 बजे पहुंचे।
परीक्षा केंद्र
केन्द्रीय विद्यालय घोल कैंट
आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट
आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट
ट्रेड
सोल्जर जनरल ड्यूटि
सोल्जर जनरल ड्यूटि
सोल्जर क्लर्क / एस के टी
रोल नंबर
कहाँ तक
1638
2475
47201
सभी उम्मीदवारों को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि वह कोरोना टेस्ट की ज्यादा से ज्यादा तीन दिन पहले की रिपोर्ट या कम से कम एक डोज करोना वैक्सीन (टीका) लगा हुआ सर्टिफिकेट अपने साथ अवश्य लेकर आएं। सभी उम्मीदवार क्लिपबोर्ड, नीला और काला बॉल पेन, अपने दो पासपोर्ट साइज़ फोटो फ्रेस मास्क, हैंड ग्लोव्स एवं हैंड सेनीटइजर परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर आएं। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और उसके जैसा कोई भी इलोक्ट्रोनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में लाना वर्जित है।
अभी भी सात उम्मीदवार जिनका आर एम डी एस नंबर 1419, 1510, 3162, 3580, 3666, 3724 एवं 3858 है, उन्होने अपना एड्मिट कार्ड नहीं लिया है। उनको सूचित किया जाता है कि अपना एडमिट कार्ड 20 जुलाई 2021 से पहले भर्ती कार्यालय पालमपुर से अवश्य लेकर जाऐं अन्यथा उन्हें परिक्षा में बैटने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
कांगड़ा और चम्बा जिले के नवयुवकों को यह भी सुचिता किया जाता है की साल 2021-22 की भर्ती की रैली अधिसूचना (नोटिफ़िकेशन) www.joinindianarmy वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है और जिसका ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) 15 जुलाई से 28 अगस्त 2021 तक खुला रहेगा। सभी उम्मेदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है।