विधायक आशीष बुटेल ने सौरभ बन बिहार के वर्तमान स्थिति पर जताई चिंता

पालमपुर के प्रसिद्ध वकील रविंदर सूद उनकी पत्नी नीलम सूद तथा संजीव सोनी और Deputy Mayor आज अनीष नाग ने भी लिया स्थिति का जायजा

0

पालमपुर बी के सूद  चीफ एडिटर

Bksood: Chief Editor

सौरभ वन विहार की रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए न्यूगल नदी के बीचों-बीच खनन का कार्य बेरोकटोक चलता रहा , नदी का रूख भी बदल दिया गया , भारी मशीनरी का प्रयोग हुआ , नदी के सीने पर गहरे घाव किए गए कुल मिलाकर प्रशासन , सिंचाई एवं खनन विभाग की लापरवाही एवं उदासीन रवैए के कारण ठेकेदार द्वारा नदी की अस्मिता को लूटा गया, और अब नदी स्वयं अपने चीरहरण का बदला लेने के मूड में है । नदी का बहाव पहाड़ी की तरफ मुड़ कर पहाड़ी को खोखला कर रहा है तथा वहां पहाड़ी से पत्थर और मिट्टी निकलना भी शुरू हो गया है। इसी पहाड़ी पर चार सौ वर्ष पुरानी ऐतिहासिक एवं बहुत ही महत्वपूर्ण कृपाल चंद कुल्ह चल रही है जो निचले चंगर क्षेत्रों तक न केवल सिंचाई का प्रमुख साधन है बल्कि इस कुल्ह पर कई पेय जल योजनाएं भी हैं। अगर पहाड़ी गिरती है तो सबसे पहले यह कुल्ह टूटेगी । इस पहाड़ी के ऊपर अनेकों मकान,दुकानें एवं मंदिर है जिन के गिरने और दबने का खतरा बना हुआ है यहां तक कि न्यूगल कैफे भी खतरे की जद में आ गया है । आज ही विधायक आशीष बुटेल तथा अन्य बंदला निवासियों ने इस सारी स्थिति से हमें अवगत करवाया जो बेहद चिंता का विषय है । ईश्वर द्वारा प्रदत्त प्रकृति से छेड़छाड़ कर कृत्रिम झीलों का निर्माण और मनोरंजन के साधन जुटाना मात्र पर्यटन की खातिर कितना उचित है यह तो आने वाला समय ही बताएगा परंतु फिलहाल सरकार को भारी विपदा आने से पहले बचाव हेतु कदम उठाने की सख्त जरूरत है ।

Neelam Sood

Leave A Reply

Your email address will not be published.