ईद की नमाज़ घरों पर ही अदा करें लोग- एसडीएम पद्म सिंह
ANOOP SHEHAR
Dr. K.S. Sharma
श्रावण मास में गंगा स्नान व ईद ऊल अजहा के त्योहार से पूर्व एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दल के नेताओं व सभासदों के साथ शांति समिति की बैठक कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।
तहसील सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम पदम सिंह व सीओ आरसी त्रिपाठी ने लोगों से आपसी सौहार्द व भाईचारे से आगामी ईद उल अज़हा का त्योहार मनाने की अपील की। त्यौहार मनाते समय कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान करते हुए सीओ आरसी त्रिपाठी ने कहा कि बीते वर्ष से लेकर अब तक कोरोना ने जमकर कहर बरपाया है, इसलिये त्योहार मनाते वक़्त प्रशासन की ओर से जारी कोविड दिशा-निर्देशों का गम्भीरता से पालन करें, ईद उल अज़हा की नमाज़ बीते वर्ष की तरह घरों में ही अदा करे। श्रावण मास में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 नियमों का पालन करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सरफराज अंसारी, विनीत बंसल, जावेद अख्तर एड, पराग गर्ग, हसमुद्दीन मलिक, फम्मू खान, मौजूद रहे।