मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपनी पत्नी को देहरा से उम्मीदवार बनाकर उठाया बहादुर वाला साहसिक और ऐतिहासिक कदम, भाजपा का किला होगा ध्वस्त,.देहरा के मतदाताओं ने मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से जिताने का लिया प्रण, , देहरा में मुख्यमंत्री सुक्खू रचेंगे विकास का नया इतिहास, गद्दारों को वोटरों ने करारा सबक सिखाने की ठानी ताकि देहरा के साथ कोई दोबारा धोखा न कर सके, बोले सुरेश अवस्थी, राज्य उपाध्यक्ष हिमाचल किसान कांग्रेस व वाईस प्रेज़िडेंट जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी

अब देहरा हुआ मेरा : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू

1
HIMACHAL OPTICALS MARANDA
HIMACHAL OPTICALS

DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY

देहरा की तक़दीर बदल देंगे, यह मेरा वादा है देहरावसियों से : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू

Sukhu Govt
Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)

*न काहू से दोस्ती,

न काहू से वैर*

देहरा हुआ मेरा : मुख्यमंत्री का एलान

SURESH AWASTHI, STATE VICE PRESIDENT KISAN CONGRESS H.P. & Vice President District Congress Committee, Kangra, Mob..8894874460, 9418070002

जब श्री सुरेश अवस्थी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमाचल किसान कांग्रेस व वाईस प्रेज़िडेंट जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी ने देहरा विधानसभा  का दौरा करके उपचुनाव में  वोटरों की नब्ज जाननी चाही तो पता चला कि देहरा की जनता ने मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती कमलेश ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से जितवा कर इतिहास रचने का संकल्प ले लिया है।

देहरा विधानसभा क्षेत्र में श्रीमती कमलेश ठाकुर के पक्ष में गजब की लहर चल रही है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि डेरा की जनता ने भाजपा प्रत्याशी पलटू राम और जनता पर ज़बर्दस्ती उपचुनाव थोंपने वाले कथित बिकाउ नेता होशियार सिंह की बुरी तरह ज़मानत ज़ब्त होने वाली है क्योंकि काठ की हंडी बार बार नहीं चढ़ती। जनता ने उन्हें पहले गिर कर जो सुनहरी मौका प्रदान किया था वह उसमें बुरी तरह असफल साबित हुए और जंग के मैदान से भाग आए, केवल 14 महीने बाद ही।

INDIA REPORTER TODAY (IRT)

जब  सुरेश अवस्थी ने लोगों से इसका कारण जानना चाहा तो लोगों में अपने पूर्व के विधायकों के लिए गुस्सा फूट पड़ा।

एक बुजुर्ग मतदाता रामचंद ने बताया कि वह अब तक 12 बार अपने कीमती मत का प्रयोग करके कई विधायकों को देहरा का भाग्य बदलने का मौका दे चुका है लेकिन हर वार देहरावासियों के पल्ले अगर कुछ पड़ता है तो वह है केवल और केवल निराशा। आज तक देहरा अधिकतर भाजपा का गढ़ रहा है। लेकिन विकास नाम मात्र का देखने को मिला। विकास के नाम पर लोगों को झूठे आश्वासन देकर भाजपा नेताओं ने मात्र अपना ही विकास किया और देहरा को भगवान के आसरे छोड़ दिया। आज भी देहरा के सुदूर गांव के लोग आजाद भारत में भी गुलामी का जीवन जी रहे हैं जिससे भाजपा नेताओं की पोल खुल चुकी है। उनकी कथनी और करनी में स्पष्ट अंतर साफ़ देखा जा सकता है।

SURESH AWASTHI, VICE PRESIDENT, DISTT KANGRA CONGRESS COMMITTEE

अवस्थी ने कहा कि मतदाताओं ने आज तक जिस भी विधायक को मौक़ा दिया तो उसने अपने और अपनों का भाग्य ही चमकाया तथा देहरा के मासूम लोगों के हिस्से में आए तो सिर्फ आंसू।

एक और मतदाता किशन चौधरी ने बताया कि देहरा ने कई सरकारों की किस्मत की इबारत लिखी लेकिन मलाल उस बात का हमेशा रहा कि देहरा के भाग्य को जो ग्रहण लगा उससे उसे किसी ने नहीं बचाया। सब अपना उल्लू सीधा करके चलते बने।

होशियार सिंह तो इतने होशियार निकले कि देहरा ने जिस उम्मीद और आत्मविश्वास के साथ उन्हें लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने विधानसभा में भेजा था वह उनकी उम्मीदों पर पानी फेर कर, अपना स्वार्थ साधने हेतु बागी सुधीर शर्मा के बहकावे में आकर उनके मान- सम्मान को ठोकर मारकर, जंग के मैदान से भाग खड़े हुये, मात्र 14 महीने बाद ही। उन्होंने वोटरों का विश्वास चकनाचूर कर दिया, बुरी तरह धज्जियां उड़ा कर विपक्ष की गोद में जा बैठे।

 

जब श्री सुरेश अवस्थी ने लोगों की नब्ज टटोली तो उन्होंने बड़ी गर्मजोशी और आत्मविश्वास के साथ कहा कि इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी को हमारा विधायक बनने हेतु भगवान ने भेजा है जोकि बड़ी खुशी की बात है और इतिहास में ऐसा चमत्कार पहली बार हुआ है कि एक ओर तो प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार है और ऊपर से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश ठाकुर हमारी उम्मीदवार हैं जिन्हें लोग रिकॉर्ड मतों से जिताकर एक नया इतिहास बनाएंगे और धोखेबाजों और ख़रीद-फरोख्त करने वालों को करारा सबक सिखाएंगे। उन्होंने सरेआम कहा कि वह बिकाऊ नेताओं को सबक सिखा कर अपनी गृह लक्ष्मी श्रीमती कमलेश ठाकुर को विधानसभा भेज कर देहरा की बंद किस्मत के ताले मुख्यमंत्री से खुलवाएंगे।
Chief Minister S.S. Sukhu
मुख्यमंत्री ने डंके की चोट पर एलान किया है कि वह देहरा का भाग्य बदल देंगे। देश आजाद होने से लेकर आज तक देहरा गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ है। विकास के नाम पर अगर किसी ने कुछ दिया है तो वह था केवल आश्वासन। विकास तो सबने अपना ही किया।

श्री सुरेश अवस्थी ने अंत में कहा कि लोगों ने विश्वास जताया कि वे उस बार बिल्कुल धोखा नहीं खाएंगे तथा हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस की कमलेश ठाकुर को रिकॉर्ड वोटों से जितवा कर देहरावासिओं की झोलियाँ नई आशाओं, नए विश्वास और विकास से भर देंगे।

चुनावी समीक्षा के दौरान मतदाताओं ने बताया कि वे अब बहुत समझदार और सचेत और जागरूक  हो गए हैं। वे बिकाऊ नेताओं से माल लेकर भी उन्हें एक वोट नहीं देंगे। वे जानते हैं कि अगर वह दिलेरी से प्रदेश की सुक्खू सरकार का साथ देते हैं तो देहरा में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी।
लोग यह भी समझ चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री को जितना अधिक प्यार देंगे, मुख्यमंत्री उससे कई गुणा ज़्यादा उन्हें वापिस लौटाएंगे। अब यह मतदाताओं पर निर्भर करता है कि उन्हें क्या चाहिए.. विकास या ढोकग, फरेब।

Chief Minister S.S. Sukhu
लोगों में इस बात को लेकर जोश था कि मुख्यमंत्री यह ऐलान सरेआम कर चुके हैं कि उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर के जीतते ही वह देहरा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे और बहुत जल्द विकास की गति में पिछड़ा हुआ देहरा अब पूर्ण विकसित होकर प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में गिना जाएगा।

मतदाताओं में इतना गज़ब का जोश और किसी विधानसभा क्षेत्र में देखने को नहीं मिला जितना जोश वे मुख्यमंत्री की पत्नी को जिताने में दिखा रहे हैं।

श्री सुरेश अवस्थी ने कहा कि मतदाताओं का कहना है कि यह उनका सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी को दशकों से सौतेलेपन का दंश झेल रहे देहरा का भाग्य उदय करने के लिए भेजा है यानि एक तरह से यशस्वी मुख्यमंत्री जिनकी कुण्डली में लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनना लिखा है, वह खुद देहरा का नेतृत्व करके देहरावासियों की झोलियाँ खुशियीं से भर देंगे

बहुत से लोगों के मुंह से ये शब्द सुनने को मिले कि “जो महिला अपने परिवार को हर सुख-दुःख और जीवन के हर उतार;चढ़ाव में इतनी अच्छी तरह संभाल सकती है तो विधायक बनने के बाद वह देहरावासियों का भी ठीक उसी प्रकार ध्यान रखेंगी तथा चुटकी बजाते ही लोगों की सनस्याएँ दूर होंगी।”

ख़ैर, देहरा के इस दौरे के दौरान चुनावी समीक्षा में इंडिया टुडे की टीम ने पाया कि मुख्यमंत्री की पत्नी होने के कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में गज़ब का जोश है तथा वोटर कमलेश ठाकुर को भारी मतों के अंतर से जिताकर ही दम लेंगे तथा धोखेबाज़ को करारी पटखनी देंगे, ऐसा हर जगह देखने को मिला।

लोगों ने कहा कि वे अब किसीके धोखे में नहीं आएंगे और कुछ अन्य विधानसभा क्षेत्रों के कुछ लोगों की भांति विपक्ष की डूबती हुई नाव में सवार होकर अपने क्षेत्र की तरक्की को और अपने बच्चों के भविष्य को मिट्टी में नहीं मिलाएंगे।

DENTAL RADIANCE PALAMPUR
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital
ROTARY EYE HOSPITAL : THE BEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESH
Dr Shiv Kumar,Internationally acclaimed Social Worker & Father of Rotary Eye Hospital Maranda
ROTARY EYE HOSPITAL MARANDA
Rotary Eye Hospital Maranda Palampur
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH ARLA
BMH
Dheeraj Sood, Correspondent
Dheeraj Sood Advt
JOGINDER RANA
1 Comment
  1. iaMUOrTWdFxotc says

    kzWjQEnm

Leave A Reply

Your email address will not be published.