आम आदमी पार्टी की बैठक 25 फरवरी को, सभी संगठनों को दिया वार्ता का प्रस्ताव

0

*आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश ने सभी संघठनों को दिया वार्ता का प्रस्ताव*

SANSAR SHARMA

आम आदमी पार्टी पालमपुर अधयक्ष राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पार्टी अपने शीर्ष नेतृत्व व पदादिकरिओं के माध्यम से हिमाचल के सभी तरह संघठनों से वार्ता करेगी । इस वार्ता में मुख्य तौर पर राजीव अम्बिया प्रदेश अध्यक्ष सदस्य्ता अभियान व प्रदेश प्रवक्ता , पर्यटन विंग विकास प्रदेश अध्यक्ष विकास धीमान व एस सी मोर्चा संगठन मंत्री सुशील कुमार सभी तरह के संघठनों से वार्ता करेंगे व उन सभी मांगों पर विचार कर पार्टी आलाधिकारियों केंद्रीय टीम को अवगत करवाएगी ।

ज्ञात रहे कि सूबे में अब तक रही सरकारों ने अपने अपने तरीके से आमजन के शोषण करने में कभी कसर नहीं छोड़ी है । तरह तरह से की शोषित करने वाली सरकार की पालिसी आमजन को के लिए आये दिन नई वादा खड़ी कर रही ।

इसी विषय को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने दरवाजे सभी तरह के संघठनों को लेकर खुले रखे हैं जिनमे हर संगठन आमंत्रित है जो कि दिनांक 25 फरवरी 2022 समय 11:बजे सुबह व जगह लोक निर्माण भिवाग विश्राम गृह पालमपुर पर होना निश्चित हुई है।
अधिक जानकारी के लिए कोई संघठन इस पर दिए गए फोन नम्बर पर अग्रिम 8580465033 जानकारी के लिए संपर्क कर सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.