दिल्ली की तरह हिमाचल में भी बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार, कुल्लू और मंडी ज़िले में दम-खम के साथ जुटे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

0
  • भुंतर

Munish Koundal

: दिल्ली विधानसभा में मिली प्रचंड जीत के बाद  ज़िला कुल्लू व मंडी में उत्साहित आम आदमी पार्टी  अपने संगठन विस्तार में जुट गई है जिसके चलते आज के आम आदमी पार्टी की प्रदेश सयुक्त सचिव सुनीता ठाकुर  ने भुंतर में एक निजी होटल में प्रेस वार्ता में दावा किया कि दिल्ली की तरह हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

सुनीता ठाकुर ने कहा कि लगातार तीन बार आम आदर्मी पार्टी  की सरकार पर दिल्ली की जनता ने भरोसा जताया और आम आदमी पार्टी ने यह दिखाया कि जनता से जुड़े मुद्दों पर ​यदि काम किया जाये तो चुनाव जीता जा सकता है। कहा कि 2022 के चुनावों में आम आदर्मी पार्टी  तीसरे विकल्प के रूप में चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने हिमाचल सरकार के  मुख्यमंत्री से महिलाओं के रोजगार को लेकर सवाल किए ।

हिमाचल सरकार यह बताए कि महिला युवा कर्मचारी जो आज रास्ते में खड़े हैं सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कितना प्रतिशत रोजगार दिया है आपने कितने ऐसे साधन तैयार किए हैं कि जिससे महिलाओं को रोजगार मिले उन्होंने कहा कि विधवा अपन पेंशन में कितनी वृद्धि हुई है गैस सिलेंडर ग्यारह सौ कर दिया है।

उन्होंने उज्ज्वला योजना जो हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही है महिलाओं के साथ ठगी की गई है ।पहले महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर प्रदान किए और सब्सिडी खत्म कर दी आज महिलाओं को गैस सिलेंडर भरने के लिए पैसे तक नहीं हो पा रहे हैं जिसमें 80% महिलाएं मनरेगा के तहत काम करके अपना घर चला रही है और एक सिलेंडर को भरने के लिए 10 दिन काम करके सिलेंडर भरने के पैसे कमा पाती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दरंग विधानसभा क्षेत्र में लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

दरंग विधानसभा से ब्लॉक को उठाकर बाली चौकी ले गए हैं जिससे दरंग विधानसभा के लोग बहुत ही नाराज़ दिखाई दे रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि हिमाचल का युवा महिलाएं अब जागरुक हो चुकी है । अब झांसे में नहीं आने वाली है ।

कलेर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण राष्ट्रवाद का एक अभिन्न अंग है और पारं​परिक रूप से राष्ट्रवाद की व्याख्या सांझी सांस्कृतिक ,धार्मिक और भाषाई एकरूपता तक निहित है और ​अरविंद केजरीवाल ने अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य की व्यवस्था को अनिवार्य मानते हुए दिल्ली के विकास के मॉडल को राष्ट्र निर्माण के रूप में प्रस्तुत किया है।

कहा कि देश के हर राज्य हर जिले  में दिल्ली मॉडल को लागू किये जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी  शिक्षा, स्वास्थ्य और गुड गवर्नेस को लेकर चुनाव लड़ेगी।

भुंतर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में  सुनीता ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी  से जुड़ने के लिये  लोगो से  अपील भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.