केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर गरीब, मजदूर और आर्थिक व सामाजिक तौर पर कमजोर तबके के लोगों की अनदेखी का आरोप
PRITAM BHARTI
ग्राम पंचायत जंडपुर में ब्लॉक समिति पंचरुखी के उपाध्यक्ष व बैजनाथ के युवा कांग्रेस नेता की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गांव जंडपुर के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष विजय कुमार ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर गरीब, मजदूर और आर्थिक व सामाजिक तौर पर कमजोर तबके के लोगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनता बहुत तकलीफ में है ।
लेकिन किसी को भी सरकार कोई भी राहत देने में असफल रही है। काँग्रेस पार्टी की विचारधारा और विजय कुमार के नेतृत्व में आस्था जताते हुए गांव के कैप्टन रोशनलाल, विक्रम सिंह, राजकुमार, प्रकाश चंद, सरणदास, मंगतराम, तरलोक चंद, मुरली राम , प्रीतम चंद, अजय कुमार, रीना देवी, सुषमा देवी , कौशल्या देवी ,अनीता देवी, साहनी देवी, वीना देवी , माया देवी, पताशो देवी ,आशो देवी, पिंकी देवी, कांता देवी, भल्लो देवी, सैरी देवी, कृष्णा, दिनेश कुमार, केशव चंद, राजेश, अमर सिंह , राजेंद्र , संजीव कुमार, लकी, मिंटू आदि कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा,इन्हें विजय कुमार तथा एनएसयूआई की सदस्यता प्रियंका ने हार पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।
उपस्थित जन समूह ने कांग्रेस पार्टी का ध्वजारोहण भी किया। इस मौके पर ब्लॉक सेवा दल के अध्यक्ष राजेश राणा, ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव अजय अवस्थी, ब्लॉक कांग्रेस के सदस्य संदीप भारती , हेमराज संतोष कुमार, दिनेश व प्रियंका आदि उपस्थित रहे ।