विधायक आशीष बुटेल बोले, पालमपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था से सरकार पर सवालिया निशान, पुलिस चालान काटने में व्यस्त, हालात नहीं सुधरे तो कांग्रेस करेगी आक्रोश प्रदर्शन

बढ़ता नशे का कारोबार चिन्ता का सबब

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

पालमपुर जैसे शांत क्षेत्र में गंभीर अपराधों मे निरंतर वृद्धि हो रही है और कानून व्यवस्था बिगड़ रही है जो वर्तमान सरकार पर प्रश्नचिन्ह है।

पालमपुर के साथ मे लगते क्षेत्रों में नशे के व्यापार में व्यापक स्तर पर वृद्धि हुई है।सरकार इस नशे के विरुद्ध अभियान चलाने में असफल रही है।

मादक पदार्थों विशेषकर चिट्टे के बढते व्यापार से स्कूल कालेज जाने वाले बच्चों के माता पिता चिंतित हैं।

इस क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं में भी बढौतरी हुई है लोगों का पुलिस व प्रशासन पर विश्वास नहीं रहा है स्थानीय लोग स्वयं घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं या स्वयं पहरा दे रहे हैं।

इन चोरी की घटनाओं से विशेषकर व्यापारी और कर्मचारी परेशान हैं।

जहां पर स्थानीय जनता बिगडती कानून व्यवस्था से दुखी हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन मात्र लोगों की गाडिय़ों के चालान काटने मे मस्त है।

इस क्षेत्र में नशे के व्यापार तथा चोरी की घटनाओं से लगता है की अपराधियों को न तो सरकार का और न ही पुलिस का डर है।

आशीष बुटेल ने सरकार को आगाह किया की अगर ये कानून व्यवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस पार्टी स्थानीय जनता से मिलकर सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.