आज मेला कमेटी गोपालपुर के प्रधान श्री विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गोपालपुर मेले का समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस मेले का आज तीसरा दिन है और आज के मुख्य अतिथि श्री आशीष बुटेल मुख्य संसदीय सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा संभव होना निश्चित हुआ था परंतु आशीष बुटेल विधानसभा सत्र में बजट सत्र में व्यस्त होने के कारण मेले के समापन समारोह में नहीं आ सके और उन्होंने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद को समापन समारोह में भेजा।
उन्होंने ₹50000 मेला कमेटी के प्रधान को समर्पित किए। यह धनराशि आज महिला मंडलों के जो रस्साकशी में फाइनल मैच हुआ जिसमें दराती की टीम विजई हुई तथा लोअर लंबापट्ट टीम उपविजेता रही जिन्हें 3100 व 2100 रुपये प्रदान किए गए।
9 से 11 साल के बच्चों की जलेबी रेस में शौर्य विजेता हुआ, शिखा उपविजेता रही, उन्हें 300 व ₹200 के इनाम के तौर पर दिए।
आज के मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चों द्वारा कुल्फी डांस रहा जिन्हें ₹7000 की राशि प्रदान की गई।
इसके साथ ही रंजना ठाकुर एनएसएस की तरफ से 26 जनवरी राजकीय परेड शिमला में हिस्सा लिया है जिसे मंच पर सम्मानित किया गया।
एक बच्चा एनसीसी कैडेट सुमित कुमार ने 26 जनवरी परेड नई दिल्ली में हिस्सा लिया उसे भी सम्मानित किया गया यह सूचना प्रदान मेला कमेटी ने हिमाचल रिपोर्टर को दी।