अति दुःखद समाचार : बिजली का झटका लगने से लाइनमैन गंभीर रूप से घायल, टांडा रेफर

0

अति दुखद
आज सुबह 9.40 बजे बिजली विभाग मारंडा का एक लाइनमैन दैहन 132 kV substation के पास जैसे ही बिजली ठीक करने हेतू 11000 किलो वाट पोल पर चढ़ा, तार ठीक करने लगा तो जोर से झटका लगा और भारी धमाके के साथ नीचे गिर गया।
जोर से धमाका होने के कारण में भी और नजदीक के सारे लोग वहां पर पहुंच गए।
उस लाइनमैन की हालत चिंताजनक थी। वह सारा झुलस गया, नाक, मुंह से खून निकल रहा था।
132 सब स्टेशन के सारे कर्मचारी वहां इकट्ठा हो गए सब की कारें वहां खड़ी थी पर उसे कोई भी अस्पताल ले जाने हेतु तैयार नहीं था।
फिर हमने संसार चंद धीमान ‌की कार उसके घर से मंगवाई और उस का लड़का विक्की उसे ले कर पालमपुर अस्पताल गए और साथ में एक और लाइनमैन/ फोरमैन था वो भी साथ‌ गया।
यह सरासर बिजली विभाग सब डिवीजन मारंड़ा की ग़लती थी जो उसे 11000 किलो वाट बिजली थी तो लाईन और बिना बिजली बन्द किए पोल पर उपर बिजली ठीक करने हेतू चढ़ा दिया।
साथ में ही 132 के वी सब स्टेशन पर फिर भी ऐसा हदासा हो जाए तो उस का जिम्मेदार बिजली विभाग ही है। किसी मां-बाप‌ का इकलोता वेटा, भाई उस के घर वालों का क्या हाल होगा।
क्या विभाग के जे ई अथवा उच्च अधिकारियों की कोई जिम्मेदारी नहीं।
यह सब मेरे सामने हुआ अति दुखदाई भगवान उस बच्चे की रक्षा करें उसकी जान बच जाए, यही मेरी अरदास है।
लेकिन उच्च अधिकारियों के ऊपर भी सरकार को कार्यवाही करनी चहिए। प्राप्त सूचना के अनुसार घायल को पालमपुर सिविल अस्पताल से टांडा रेफर कर दिया गया है।
शान्ति स्वरूप शर्मा
नजदीक दैहन

Leave A Reply