THAKURDWARA (MARANDA)
VINOD KUMAR (V.K. ELECTRICALS)
आज रात्रि लगभग 9 बजे बीड से दिल्ली जा रही HRTC की हिमसुता वॉल्वो बस माउंट कार्मेल स्कूल ठाकुरद्वारा (पालमपुर से मात्र 6 किलोमीटर) दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। साथ ही एक टेम्पो और एक जेसीबी भी उसकी चपेट में आ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारियाँ डर के मारे चिल्लाने लगीं।
बस समेत टेम्पो और जेसीबी को काफी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय काफी बारिश हो रही थी। बस लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल रही थी लेकिन अचानक जैसे ही हिमसुता के ड्राइवर प्रवीण कुमार ने ब्रेक लगाई, बस घूम गई और सामने से आ रहे टेम्पो और साथ में खड़ी रमेश चंद ठेकेदार की जेसीबी भी बस का शिकार बन गईं। काफी देर तक ट्रैफिक जाम लगा रहा।
सूत्रों के अनुसार बस में 10 सवारियां थीं जिन्हें बाद में धर्मशाला से आई वॉल्वो बस में बिठा कर गन्तव्य के लिए भेजा गया।
ईश्वर की कृपा से किसी को कोई चोट नहीं आई और एक भयानक हादसा होते-होते टल गया।
इसके कुछ ही देर बाद पालमपुर की ओर से जा रही एक क्रेन (व्हीकल रिकवरी ) भी माउंट कार्मेल स्कूल के पास हिमसुता वाले दुर्घटनास्थल पर ही पलट गई जिसमें चालक बाल-बाल बचा।
इसके आधे घंटे बाद ही एक आल्टो सर जोकि सुलाह की ओर से आ रही थी, भट्टू पुल (near railway crossing) पुल से नीचे खड्ड में जा गिरी। कार सवारों के घायल होने का समाचार है।
इस तरह से एक ही घंटे के भीतर 5 वाहनों का एक्सीडेंट हो गया। गनीमत यह रही कि वाहन तो क्षतिग्रस्त हुए लेकिन सभी लीग सुरक्षित रहे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि माउंट कार्मेल स्कूल के पास यह दुर्घटनाएं केवल आज ही नहीं हुई हैं बल्कि यहां वाहन दुर्घटनाओं में स्चूली बच्चों समेत लगभग 6-7 कीमती जानें जा चुकी हैं जिसका मुख्य कारण अंधा मोड़ है और तंग सड़क ।
यदि माउंट कार्मल स्कूल की ओर खुदाई करके इस तंग सड़क को चौड़ा कर दिया जाए तो दुर्घटनाओं से निजात मिल सकती है लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोया विभाग न जाने और कितनी कीमती जानों को लील लेने के बाद जागेगा।
इस NHAI का तो रब्ब ही राखा है।