पुलिस की गैरमौजूदगी में आखिर कब तक होती रहेंगी दुर्घटनाएं गुरुद्वारा के पास सब्ज़ी मंडी चौक में, एक महिला को रौंद कर भाग गया स्कूटी चालक

क्या मात्र चालान करने से ही सुलझ जाएगी समस्या, एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी की तैनाती है परमावश्यक

0

ALPHA ACADEMY
NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING

गुरुद्वारा रोड के पास जो सब्ज़ी विक्रेता चौक है वहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन कोई भी इस समस्या को सुलझाने में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाता।

हालांकि यहां एक यातायात पुलिस कर्मी अक्सर राउंड लगाता है लेकिन उसका उद्देश्य मात्रा वाहनों का चालान करना ही होता है जबकि सबसे ज़रूरी है यहां यातायात को व्यवस्थित करना।

यह सर्वविदित है कि इस चौक पर सड़क के एक ओर तो सब्ज़ी की अस्थाई दुकानें हैं और दूसरी ओर अनधिकृत रूप से खड़े वाहन सड़क को और भी संकरा बना देते हैं जिस कारण खास तौर पर बसों को यहां से गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पहले यहां स्थापित पुलिस कंट्रोल रूम में एक यातायात पुलिसकर्मी तैनात होता था। उस समय सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन जैसी ही पुलिस ने इस बूथ से पुलिस कर्मी को हटाया तो आये दिन दुर्घटनाएं जन्म लेने लगीं।

 

बुधवार 27 जुलाई को भी यहां एक दुर्घटना घटी। एक तेज़ रफ़्तार स्कूटी चालक एर्क महिला को टक्कर मार कर एकदम मोके से फरार हो गया।

मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। महिला की पीठ में गहरी चोट आई थी जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।

लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस स्थान पर पूनः एक पुलिस कर्मी की तैनाती की जाए ताकि यातायात पहली की भांति व्यवस्थित रहे तथा दुर्घटनाओं को भी रोका जा सके। जनता की यह चिरलम्बित मांग है जिसे  अतिशीघ्र अमलीजामा पहनाया जाना आवश्यक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.