पिछले साल टेलीविजन अभिनेता कुशाल टंडन ने मुंबई में अपना खुद का रेस्तरां शुरू किया था। लेकिन मुंबई में भारी बारिश के चलते उनका काफी नुकसान हो गया, जिसकी जानकारी खुद उन्होने अपने प्रशंसकों को दी।
कुशाल टंडन ने अपने टूटे हुए रेस्तरां की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, ‘मुंबई की बारिश आपका धन्यवाद मेरे रेस्तरां के साथ ऐसा करने के लिए। कोरोना नुकसान पहुंचाने के लिए काफी नहीं था। आपने ये कर दिया’। कुशाल जहां अपने रेस्तरां के टूटने से परेशान थे तो वहीं उन्होंने इस बात का शुक्रिया अदा भी किया कि उनके रेस्तरां में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को चोट नहीं पहुंची। उन्होंने लिखा, ‘स्टोरी का अच्छा पार्ट ये है कि किसी भी वॉचमैन या गार्ड को चोट नहीं लगी।
कुशाल टंडन ने एक मीडिया चैनल से खास बातचीत में बताया कि उनका रेस्तरां गिरने से काफी नुकसान हो गया है। उन्होंने खास बातचीत में कहा, ‘मेरा लगभग 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हम इसे फिर से ठीक करवाने की कोशिश करेंगे’। उन्होंने आगे बातचीत में कहा कि मैंने बहुत ही प्यार से ये रेस्तरां बनवाया था और इसकी पूरी डिजाइनिंग मैंने फ्रांस के लोगों से कारवाई थी। यह 6,000 वर्ग फुट की जगह में है। मेरे लिए ये आसान नहीं होगा, लेकिन मैं इसे यूं ही नहीं छोड़ सकता। मुझे इसे हर हाल में ठीक करवाना है।
कुशाल टंडन ने लॉकडाउन से पहले अपने रेस्तरां की शुरुआत दिसंबर के महीने में साल 2019 में की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार कुशाल टंडन ने ये रेस्तरां बहुत ही प्यार और शान से बनवाया था। उन्होने अपने ‘Arbour28’ रेस्तरां को फ्रांस के लोगों से डिजाइन करवाया था। उनके रेस्तरां के लॉंच के मौके पर सोहेल खान, रवि दुबे, करणवीर बोहरा, सिद्धार्थ शुक्ला, निया शर्मा, सरगुन मेहता, कृतिका सेंगर,निकेतन धीर और क्रिस्टल डिसूजा जैसे कलाकार शामिल हुए थे। उनकी इस पार्टी की कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
कुशाल टंडन ने बड़े ही प्यार और उत्साह से इस रेस्तरां की शुरुआत की थी। लेकिन साल 2020 में उन्हें कोरोना वायरस की मार झेलनी पड़ी। इस वजह से कुशाल का काफी नुकसान हुआ। दरअसल दिसंबर मे अपना ये रेस्तरां शुरू किया और 22 मार्च 2020 को पूरे देश में लॉकडाउन लग गया जिसका होटल और रेस्तरां के व्यवसाय पर भी गहरा असर देखने को मिला। कोरोना वायरस की वजह से कितने तो रेस्तरां और होटल बंद भी हो गए।
बता दें कि कुशाल टंडन टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होने साल 2011 में सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से टीवी जगत में कदम रखा था। इसके बाद कुशाल नच बलिए, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस सीजन 7 जैसे कई रियलिटी शोज में नजर आए। इसके अलावा उन्होने सीरियल ‘बेहद’ में काम किया। इस शो में उनके साथ जेनिफर विंगेट मुख्य भूमिका में थीं। शो ने कुशाल टंडन को टीवी में बहुत लोकप्रियता दी।