अदालती नोटिस

0

अदालती नोटिस

व अदालत माथव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला काँगड़ा हि०प्र०।

मुकदमा न.- 09/NT/2025

तारीख पेशीः 09.02.2025

सुरेश कुमार पुत्र कृष्ण चन्द निवासी गांव कुशमल, डाकघर भगोटला, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र०।

बनाम

बनाम

आम जनता

प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (III) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969

सुरेश कुमार पुत्र कृष्ण चन्द निवासी गांव कुशमल, डाकघर भगोटला, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र० ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थी का जन्म गांव कुशमल, डाक घर भगोटला, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा हि०प्र० में दिनांक 26.09.1981 को हुआ है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत भगोटला के अभिलेख में दर्ज न है।

अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस जन्म पंजीकरण बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक.02.2025 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थी के जन्म पंजीकरण के आदेश ग्रांम पंचायत भगोटला को पारित कर दिये जायेंगे।

आज दिनांक 15.01.2025 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया।

🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

अदालती नोटिस

व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला काँगड़ा हि०प्र०।

मुकदमा न. 08/NT/2025 –

तारीख पेशीः- 11.02.2025

बनवारी लाल पुत्र चतरू राम निवासी गांव लाहला (हंगलोह), तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा हि०प्र०।

बनाम

आम जनता

प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (III) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969

बनवारी लाल पुत्र चतरू राम निवासी गांव लाहला (हंगलोह), तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा हि०प्र० ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थी की माता श्रीमति गोंदा देवी पत्नी चतरू राम की मृत्यू गांव लाहला (चमारकड), डाक घर हंगलोह तहसील पालमपुर जिला कांगङा में दिनांक 26.01.1992 को हुई है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत हंगलोह के अभिलेख में दर्ज न है।

अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक 11.02.2025 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थी की माता गोंदा देवी की मृत्यू पंजीकरण के आदेश ग्रांम पंचायत हंगलोह को पारित कर दिये जायेंगे।

आज दिनांक 15.01.2025 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया।

🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

अदालती नोटिस

व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला

काँगड़ा हि०प्र०।

मुकदमा न.- 140/NT/2024

15 तारीख पेशीः 27/4/22s

तृप्ता राजपुत पुत्री धर्म सिंह पठानिया निवासी गांव व डाक घर मालनू, हाल पत्नी रतन सिंह निवासी चौगान, डाक घर डरोह, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र०।

बनाम

आम जनता

प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (III) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969

तृप्ता राजपुत पुत्री धर्म सिंह पठानिया निवासी गांव व डाक घर मालनू हाल पत्नी रतन सिंह निवासी चौगान, डाक घर डरोह, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र० ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थीया का जन्म गांव मालनू तहसील पालमपुर में दिनांक 18.10.1940 को हुआ है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत मालनू के अभिलेख में दर्ज न है।

अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक 22.01.2025 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थीया के जन्म पंजीकरण के आदेश ग्रांम पंचायत मालनू को पारित कर दिये जायेंगे।

आज दिनांक 07.01.2025 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया।

🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

अदालती नोटिस

व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला काँगड़ा हि०प्र०।

मुकदमा न.- 144/NT/2024

25/2/2015 तारीख पेशीः 27.01.2025

कमला देवी पुत्री वसोला राम निवासी गांव ठम्वा, डाक घर भौरा, उप तहसील भवारना, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र० ।

बनाम

आम जनता

प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (II) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969

कमला देवी पुत्री वसोला राम निवासी गांव ठम्वा, डाक घर भौरा, उप तहसील भवारना, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र० ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थीया का जन्म गांव ठम्वा, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा हि०प्र० में दिनांक 15.09.1957 को हुआ है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत भौंरा, के अभिलेख में दर्ज न है।

अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस जन्म पंजीकरण बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक 27.01.2025 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थीया के जन्म पंजीकरण के आदेश ग्रांम पंचायत भौंरा को पारित कर दिये जायेंगे।

आज दिनांक 07.01.2025 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया।

🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

अदालती नोटिस

व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला काँगड़ा हि०प्र०।

मुकदमा न. – 149/NT/2024

तारीख पेशीः- 11.02.2025

चैतन लैहरी पुत्र प्रेम चन्द निवासी गांव व डाक घर टिक्कर खास, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र०।

बनाम

आम जनता

प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (III) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969

चैतन लैहरी पुत्र प्रेम चन्द निवासी गांव व डाक घर टिक्कर खास, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र० ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थी के पुत्र परीक्षित लैहरी का जन्म गांव सुरड, डाक घर बन्दला, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा हि०प्र० में दिनांक 27.10.2019 को हुआ है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत नछीर, के अभिलेख में दर्ज न है।

अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस जन्म पंजीकरण बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक 11.02.2025 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थी के पुत्र परीक्षित लैहरी के जन्म पंजीकरण के आदेश ग्रांम पंचायत नछीर को पारित कर दिये जायेंगे।

आज दिनांक 24.01.2025 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया।

🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

अदालती नोटिस

व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला काँगड़ा हि०प्र०।

मुकदमा न.- 04/NT/2025

तारीख पेशीः 24.02.2025

पुष्पा कुमारी पुत्री जवाहर राम हाल पत्नी मस्त राम निवासी गांव व डाक घर बनूरी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र०।

बनाम

आम जनता

प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (III) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969

पुष्पा कुमारी पुत्री जवाहर राम हाल पत्नी मस्त राम निवासी गांव व डाक घर बनूरी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र० ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थीया का जन्म गांव घुग्गर, तहसील पालमपुर में दिनांक 05.12.1960 को हुआ है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत घुग्गर हाल नगर निगम पालमपुर के अभिलेख में दर्ज न है।

अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक 24.02.2025 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थीया के जन्म पंजीकरण के आदेश नगर निगम पालमपुर को पारित कर दिये जायेंगे।

आज दिनांक 21.01.2025 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.