खुशखबरी! नॉन मेडिकल और मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए ख़ास खुशखबरी! पालमपुर में शहीद भगत सिंह कॉलेज में डी फार्मेसी में एडमिशन शुरू

डी फार्मेसी में करियर बनाकर दवाइयों के क्षेत्र में करें अपना योगदान! पालमपुर में शहीद भगत सिंह कॉलेज में एडमिशन शुरू

0
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-chief, HR  MEDIA NETWORK, Chairman; Mission Against Corruption Bureau, HP. Mobile : 9418130904
INDIA REPORTER TODAY (IRT)
पालमपुर में शहीद भगत सिंह कॉलेज में डी फार्मेसी के लिए एडमिशन शुरू हो गई है।
डी फार्मेसी एक डिप्लोमा कोर्स है जो 3 वर्षों का होता है। इस कोर्स में छात्रों को दवाइयों के निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण, और वितरण के बारे में सिखाया जाता है।
शहीद भगत सिंह कॉलेज पालमपुर में डी फार्मेसी का कोर्स करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस कॉलेज में डी फार्मेसी के साथ साथ बी फार्मेसी के विशेष कोर्स भी शुरू किया है।
B.C. SOOD
CHAIRMAN
कॉलेज के चेयरमैन भुवनेश सूद ने बताया कि अगर कोई छात्र डी-फार्मेसी के कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो इसके लिए एडमिशन ओपन है।

छात्र इस सुनहरी अवसर का लाभ उठा सकते हैं। समय सीमा के अंदर कॉलेज में पहुंचकर दाखिला ले लें।

डी फार्मेसी कोर्स में नॉन मेडिकल तथा मेडिकल के जमा दो पास स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं।

एडमिशन के लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:

*10वीं और 12वीं की मार्कशीट
*एडमिशन फॉर्म
*पासपोर्ट साइज फोटो
*जाति प्रमाण पत्र
*आय प्रमाण पत्र
💐एडमिशन के लिए छात्रों को कॉलेज के कार्यालय में संपर्क करना होगा। कॉलेज का पता है:

शहीद भगत सिंह कॉलेज,
पालमपुर,
हिमाचल प्रदेश।

👍कॉलेज के कार्यालय का फोन नंबर है:

98161 16666
98161 00686


डी फार्मेसी एक अच्छा करियर विकल्प है। इस कोर्स में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद छात्रों को दवाइयों के निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण, और वितरण के क्षेत्र में अच्छी नौकरी मिल सकती है।
पालमपुर में शहीद भगत सिंह कॉलेज में डी फार्मेसी का कोर्स करने का एक अच्छा अवसर है। इस कॉलेज में अनुभवी और कुशल शिक्षकों द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। 
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR

@@@@@@@@@@@@@@@@ 

Leave A Reply

Your email address will not be published.