प्रशासनिक अधिकारी रूप लाल 32 वर्ष सेवा के उपरांत LIC से हुए सेवानिवृत्त

0

SANSAR SHARMA, Palampur

भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के श्री रूप लाल अपने 32 वर्ष के सेवाकाल के उपरांत प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए।

उनके सम्मान में आज शाखा कार्यलय पालमपुर में एक समारोह में चीफ मैनेजर श्री शाम लाल, कर्मचारी संघ के पालमपुर के सचिव राकेश चंद राणा, प्रबन्धक प्रशासन श्री सुभाष शर्मा,प्रशासनिक अधिकारी ओम राज ,मोहिंदर सिंह,सहायक प्रबन्धक अनुज कौशल,सहायक प्रशसनिक अधिकारी गौरव समकरिया, सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक सतीश सूद,विकास अधिकारी राजेश्वर लोहिया,पवन कौशल,मनोज कुँवर,संजय अरोड़ा, राजेश चोपड़ा व शाखा पालमपुर के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा अभिकर्ताओं और सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।

Leave A Reply