Adolescent Health Day का आयोजन

0

SANSAR SHARMA की रिपोर्ट

 राजकीय माध्यमिक पाठशाला भवारना मे (AHD) Adolescent Health Day) का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य खंड भवारना से आई हुई स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने उपस्थित 63 बच्चों को जीवन के 1000 दिनों की शुरूआत करते हुए बच्चों को संयमित जीवनचर्या बाहरी खाद्य पदार्थों को प्रयोग मे न लाने, घर की साफ स्फाई की सलाह दी ब लोकल उपलब्ध साग सब्जियों का प्रयोग करने की सलाह भी दी, माहवारी के दौरान साफ सफाई का खास ध्यान रखने, ब विना डाक्टर की सलाह के बगैर कोई भी दवाइयां प्रयोग न करने के बारे मे ब शारीरिक बीमारियों की रोकथाम बारे जानकारी दी।

स्कूल के तीन बच्चों ने भी अपनी भाषण प्रतियोगिता से बच्चों को जानकारी दी।  लोकल आशा वर्कर ने भी अपने विचार रखे जिस मे बच्चों को इनाम दिए गए और फल भी वाटे गए। और मुख्य अध्यापक स्टाफ के साथ उपस्थित रहे व धन्यवाद के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.