किसानों को दिया जाए विशेष आर्थिक पैकेज, ऋण करो माफ : Adv. Rajeev Gautam

0
Mahesh Gautam
District bureau chief

आज एडवोकेट राजीव गौतम ने किसानों की मांग पर ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव सनौली, मजारा , मलूकपुर , सासन , उदयपुर , खानपुर फतेहपुर , नगड़ा का तूफानी दौरा किया उन्होंने मक्की की खराब हुई फसलों का जायजा लिया उन्ना विधानसभा में मक्की की फसल पूरी तरह से फॉल आर्मीवर्म नाम की बीमारी से खराब हो चुकी है ।

एडवोकेट राजीव गौतम ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से मांग की कि हर किसान को मुआवजा दिया जाए उन्होंने मुआवजे में किसानों के लिए ₹100000 प्रति किसान देने की मांग की।

एडवोकेट राजीव गौतम ने कहा है कि आगे से भी की सरकार को किसानों की फसलों का ध्यान रखना चाहिए और फसलों के के बीज फ्री में किसानों को बांटने चाहिए

समय-समय पर किसानों को कीटनाशक दवाइयों कि सप्लाई भी फ्री में करनी चाहिए जिससे कि किसानों की फसल खराब ना हो सके और ना ही किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ सके

एडवोकेट राजीव गौतम ने सरकार से मांग कि है कि जिस प्रकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को आर्थिक पैकेज की घोषणाएं सरकार करती है और बीमार जूनिट बोलकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों का ऋण माफ कर देती है उसी प्रकार किसानों के लिए किसी विशेष आर्थिक पैकेज का भी जल्द से जल्द ऐलान किया जाए और किसानों के द्वारा लिए गए ऋण को भी भी जल्द से जल्द माफ किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.