अनूप कुमार रतन-एडवोकेट जनरल हिमाचल प्रदेश सरकार ने किया पौधारोपण, NSUI ने ब्लैक डे के रूप में मनायी नासिर खान की पुण्यतिथि
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (#NSUI) वि. वि. इकाई ने नासिर खान जी की पुण्य तिथि को ब्लैक डे के रूप में मनाया और NSUI ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
इसमें मुख्य रूप से हिमाचल सरकार में महाधीवक्ता अनूप कुमार रतन जी विशेष रूप से मौजूद रहे । उनके साथ हिमाचल सरकार में उपमहाधीवक्ता प्रशांत सेन जी भी मौजूद रहे।
अनूप रतन जी एक अत्यंत योग्य, मधुर स्वभाव के स्वामी, मृदु भाषी और समर्पित व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने जीवन को समाज की सेवा के लिए समर्पित किया है। उनकी निस्वार्थ सेवा और अद्वितीय नेतृत्व क्षमता ने उन्हें लोगों का आदर्श बना दिया है। अनूप रतन जी की प्रतिबद्धता और संकल्प ने उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद की है। वह एक सच्चे समाज सेवक और प्रेरक हैं, जिन्होंने अपने जीवन को दूसरों की सेवा के लिए समर्पित किया है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!
महाधीवक्ता अनूप कुमार रतन जी ने नासिर खान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको याद किया और NSUI के साथियों को नासिर खान जी के इतिहास को याद दिलाते हुए नासिर खान जी की तरह छात्रहित का कार्य करने के साथ साथ सामाजिक कल्याण के कार्यों में बढ़चढ़ के भाग लेने के लिए और साथ में NSUI के साथियों को गाँधी जी के अहिंसा के रास्ते पर चल कर संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
प्रदेश महासचिव और विश्वविद्यालय प्रभारी प्रवीण मिन्हास ने कहा कि वामपंथीयों का इतिहास हमेशा से रक्तरंजीत रहा है SFI के गुंडों द्वारा 7 अगस्त 1988 के दिन नासिर खान जी पर जानलेवा हथियारों के साथ हमला किया और आज के ही उन्होंने अंतिम सांस ली इसी लिया NSUI द्वारा आज का दिन ब्लैक डे के रूप से मनाया जाता है और पूरे प्रदेश में NSUI द्वारा सामाजिक कल्याण के कार्य किये जाते है जैसे पौधरोपण, रक्तदान शिविर, हॉस्पिटल में फल फ्रूट बाँटना आदि। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता, पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष रज़त भारद्वाज़, प्रदेश महासचिव यासीन बट, अरविन्द ठाकुर, विश्वविद्यालय अध्यक्ष योगेश यादव उपाध्यक्ष पवन नेगी अक्षिता भरोटा, चन्दन महाजन परिसर महासचिव रणदीप ठाकुर, विक्रांत, यशवंत विधि इकाई अध्यक्ष नविषेक, गिरीश, उपेंद्र, तिलक राज, रणधीर, पंकज, अभिषेक राणा, अनित, सानिध्य पाठक, आयुष, हार्दिक शर्मा, दीक्षा, शिक्षा आदि मौजूद रहें।