जिला न्यायालय परिसर में 70 वकीलों ने लगवाई कोविड वैक्सीन
जिला न्यायालय परिसर में 70 वकीलों ने लगवाई कोविड वैक्सीन
जिला न्यायालय परिसर में 70 वकीलों ने लगवाई कोविड वैक्सीन
ऊना
कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जिला बार एसोसिएशन ऊना द्वारा आज जिला न्यायालय परिसर में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 वकीलों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर सीजेएम अविनाश चंद्र शर्मा ने शिविर में उपस्थित सभी हेल्थ वर्करों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण से घबराएं नहीं और टीके की दोनों डोज अवश्य लें। चिकित्सकों द्वारा बताये गए नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मास्क का नियमित प्रयोग, उचित दूरी तथा समय-समय पर हाथों को साबुन या सेनिटाईजर से साफ करते रहना आवश्यक है।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणदीप ठाकुर ने कोर्ट के सभी अधिवक्तागणों को जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाने को कहा ताकि जल्द फिजिकल हेयरिंग का कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने अधिवक्ताओं को सरकार द्वारा कोरोना वाॅरियर्स घोषित करने पर धन्यावाद किया।
इस अवसर पर महासचिव देशदीप जसवाल, एडवोकेट वीरेंद्र मनकोटिया, अमरीक सिंह, राकेश चैधरी, सुग्रीव राणा, रोहित जोशी, भानू आनंद शर्मा, मोनिका धीमान, बेबी राणी, रिचा ठाकुर, तरूणा जसवाल, नवदीप राणा, शिवांगी ठाकुर, अनिल ठाकुर, अमित साहनी, , अभिनव शर्मा, शोभित गौतम, अमन मनकोटिया, रूहाना शेख, प्रियंका, सविता ठाकुर, खडग सिंह, मुकुल वाली, आशीष वर्मा, मोहित जैयतक, सागर शर्मा, खियाती यादव, नवदीप राणा, पवन कपिला, राजेश शर्मा, सहित अन्य उपस्थित रहे।