चंडीगढ़: नवनियुक्त प्रधान और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह में तल्खी बरकरार है। दोनों ने सोमवार को अपने-अपने समर्थक मंत्री व विधायकों को एकजुट करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ नेता ऐसे भी रहे, जो दोनों तरफ दिखाई दिए। दोपहर को कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर मंत्री और विधायकों से सिद्धू की मुलाकात की ग्रुप फोटो शेयर होने के कुछ घंटों बाद ही कैप्टन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई फोटो अपलोड किए।
मंत्री और विधायकों से मुलाकात के दौरान सिद्धू ने कहा कि अभी तो उन्होंने शुरुआत की है। पार्टी की एकजुटता से पंजाब की तस्वीर ही नहीं, तकदीर भी बदलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंजाब के ज्वलंत मुद्दों को लेकर अब आक्रामक होगी। आलाकमान से मिले 18 सूत्रीय एजेंडे के तहत पार्टी कार्यकर्ता कोटकपूरा और बेअदबी कांड जैसे मुद्दों पर फोकस करेंगे। सिद्धू ने कहा है कि जीतेगा पंजाब मिशन को पूरा करने के लिए कांग्रेस परिवार का हर सदस्य मिलकर काम करेगा।
पंजाब कांग्रेस में सेकंड लाइनअप तैयार करने के आलाकमान के मकसद के तहत नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार सुबह पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लो से मिलने उनके घर पहुंचे। सिद्धू ने भरोसा दिया कि नौजवानों से संबंधित सभी मसले पहल के आधार पर हल किए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर मंत्री और विधायकों से सिद्धू की मुलाकात की ग्रुप फोटो शेयर होने के कुछ घंटों बाद की कैप्टन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई फोटो अपलोड किए। इन फोटो में कैप्टन के सरकारी आवास पर सोमवार को एकत्र हुए उनके समर्थक मंत्रियों-विधायकों को दिखाया गया है। वैसे, सिद्धू और कैप्टन से इस शक्ति प्रदर्शन की विशेष बात यह भी रही कि दोनों ओर से जारी फोटो में कई चेहरे ऐसे हैं, जो दोनों तरफ दिखाई दे रहे हैं। दो विधायक तो ऐसे रहे कि पहले उन्होंने सिद्धू को समर्थन का वादा किया और शाम होते-होते कैप्टन के घर पहुंच पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए सुखपाल सिंह खैरा ने नवजोत सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस प्रधान बनाए जाने का स्वागत करते हुए सिद्धू को सलाह दी है कि वे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी को सम्मानजनक तरीके से दूर करें।