अग्निपथ योजना क्या है❓ (Latest Amendments के साथ)

0

अग्निपथ योजना क्या है❓

(Latest Amendments के साथ)

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

👉 याद रहे कर्मों का फल आपको अवश्य मिलेगा l “अच्छे कर्म करोगे तो फल भी अच्छा होगा” और “बुरे कर्म करोगे तो फल भी यकीनन बुरा ही होगा” l इसलिए “भारत माता को और उसकी संपत्ति को कृपया ना जलाएं” 🙏 यह “राष्ट्र के प्रति सबसे बड़ा अपराध है” 🙏
अग्नीपथ/अग्नि वीर योजना 👇👇
1:- उम्र 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष l अभी 01 साल के लिए उच्चतम आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है ताकि करोनाकाल के दौरान ओवरएज हो चुके बच्चों को भी लिया जा सके l

2:- योग्यता सीनियर सेकेंडरी l कुछ थोड़ी सी संख्या दसवीं और आठवीं पास बच्चों को भी लिया जाएगा l

3:- पहले की तरह फिजिकल टेस्ट होगा l

4:- सेवा अवधि 4 वर्ष होगी l

5:- प्रशिक्षण अवधि 6 माह होगी l

6:- प्रथम वर्ष वेतन 30 हजार रुपये l महीना में 9 हजार की कटौती, मतलब 21 हजार प्रति माह
मिलेंगे l द्वितीय वर्ष 33000 रुपये
मिलेंगे,जिसमे 10000 रुपये प्रति माह कटौती, 23 हजार प्रतिमाह मिलेंगे l तृतीय वर्ष 36000 हजार रुपये मिलेंगे, जिसमे 11000कटौती होकर 25000 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे l चौथे वर्ष 40000हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे, जिसमे 12000 रुपये महीना कटेंगे और 28000 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे l जितनी कटौती हर महीने होगी सरकार उतना ही पैसा और अपनी तरफ से उसके सेवानिधि अकाउंट में जमा करती रहेगी l यह पैसा 4 साल बाद उसको दे दिया जाएगा l

7:- 4 साल बाद सेवा अवधि खत्म होने पर सेवानिधि पैकेज बतोर 11 लाख 71 हजार रुपये दिए जाएंगे l

8:- 4 साल की सेवा अवधि उपरांत योग्यता मापदंडों के हिसाब से 25 % जवानों को स्थायी रूप से सेना में नियुक्ति दे दी जाएगी, बाकी 75 %
जवानों को अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसके बेस पर सरकारी नौकरियों व
प्राइवेट कम्पनियों में जॉब में प्राथमिकता मिलेगी साथ ही खुद का व्यवसाय करने के लिए मिनिमम ब्याज दरों पर नॉन
सिक्योर लोन दिया
जाएगा l

9:-तीनों सेनाओं में प्रतिवर्ष 46000 हजार जवानों की भर्ती की जाएगी l

10:- पहले 01 वर्ष के लिए अधिकतम उम्र 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है ताकि करोना काल के दौरान ओवरेज हुए बच्चों, तथा जो भर्ती हुए थे उनको भी, लिया जा सके l
11:- अब उनमें से CAPF (CRPF, BSF, CISF, SSB, State Police, Home Guards, Fire Services, Disaster Management etc etc) तथा प्राइवेट कंपनीओं में भी लिया जाएगा और अब उसमें भी योग्यता और सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर 10% रिजर्वेशन कर दी गई है l

12:-48 लाख का लाइफ इंश्योरेंस कवर, साथ में मेडिकल, कैंटीन फैसिलिटी, बाकी और बहुत सी सुविधाएं भी और खाना पीना रहना बिल्कुल फ्री l

13:-👉अब मां-बाप की मेहनत का पैसा बेदर्द होकर उड़ाना बंद और अपनी मेहनत से कमाया पैसा जिम्मेदारी से खर्च करना शुरू होगा l मतलब यह कि अग्निवीर अब एक जिम्मेदार नागरिक बनेगा l 👉जिम्मेदार नागरिकों से ही देश मजबूत होता है यानी भारत मजबूत होगा l

14:-👉अपने भारत को मजबूत करने और भारत की तरक्की में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चितकर, गौरवान्वित महसूस करें l 👉अग्निवीर एक बहुत ही अच्छी योजना है l 22 , 23 वर्ष के बेरोजगार तो रोजगार के लिए अप्लाई करना शुरू करते है, जबकि अग्निपथ योजना में तो 18, 19 में लगा बच्चा 22, 23 में अपनी मेहनत से पैसा कमाकर समझदार हो जाएगा, मतलब बाद में वो अपने खर्चे पर अच्छी जॉब की तैयारी कर सकता है l 👉बच्चे अक्सर 18, 20 ,22 की उम्र में ही गलत संगत में पड़कर भटक जाते है और दारू, चिटा, भागं/चरस जैसे नशे में पड़कर अपनी और अपने परिवार की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं l इसका नजारा आजकल सड़क के हर मोड़ पर👉शाम 5:00 बजे के बाद आप खुद देख सकते हैं और अगर दिन में देखना हो तो👉 उन झाड़ियों में झांकीए कितनी बोतलें नमकीन, सिगरेट/बीड़ी के खाली पैकेट डिस्पोजेबल ग्लास/ प्लेटें और कई तरह का कचरा आपको मिल जाएगा l 👉आपको लगेगा जैसे हमारा कोई दुश्मन मोदीजी के सफाई अभियान की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं l जबकि इसउम्र में अब वो देश सेवा कर रहा होगा, फिजिकल फिट रहेगा, आर्थिक परेशानी नही होगी, इसलिए मित्रों👉भारत सरकार बहुत ही कारगर
योजना लेकर आई है, ज्यादा से ज्यादा युवा फायदा उठाए🙏 और हां एक बात और इन👉 “महागठबंधन के लुटेरे नेताओं” से सावधान रहेैं जो इन मासूमों को बरगला रहे हैं और अपनी राजनीति चला रहे हैं🙏
👉 याद रहे आपके कर्मों का फल आपको अवश्य मिलेगा, अच्छे कर्म करोगे तो अच्छा मिलेगा और बुरे कर्म करोगे तो फल भी बुरा ही होगा, इसलिए कृपया देश की संपत्ति ना जलाएं🙏🇮🇳”अब भारत में कायदे में रहोगे तभी फायदे में रहोगे”🇮🇳 धन्यवाद🙏 “!!वन्देमातरम🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Leave A Reply

Your email address will not be published.