बना ‘वन मंथ एक्शन प्लान’, स्थिति विस्फोटक होने से पहले संभलना होगा

0

बना ‘वन मंथ एक्शन प्लान’

INDIA REPORTER TODAY

DHARAMSHALA

जिला कांगड़ा, के एड्स कार्यक्रम अधिकारी काँगडा, डॉ. राजेश कुमार सूद ने चर्चा में बताया कि इस वर्ष की एड्स नडे की थीम लट कम्युनिटीज लीड हैं विश्व एड्स दिवस की थीम ‘समुदायों को नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करती है। दशकों से एड्स को हमेशा के लिए समाप्त करदशकों से एड्स को हमेशा के लिए समाप्त करने की दिशा में काम करने में समुदायों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है – व्यापक रोकथाम, उपचार और देखभाल सेवाओं तक पहुँच की वकालत से लेकर कलंक और भेदभाव से लड़ने तक एक लंबा सफर तय किया गया है। समाज के हर वर्ग को कलंक और भेदभाव से मिटाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को

आज के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए धन्यवाद किया और उनसे अनुरोध किया कि इस जन जागरण अभियान में अपना सहयोग दें। उन्होंने बताया कि एड्स के प्रति युवाओं और समाज के विभिन्न वगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा दिसम्बर माह में जिला भर में अनेक कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों के संचालन के लिए विभिन्न विभागों के लिए वन मंथ एक्शन प्लान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा रेड रिबन क्लब के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। वहीं बीएसएनएल, आईटी, कृषि, उद्यान, एनएचएआई, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, हथकरघा, कौशल विकास निगम, शहरी विकास, सहकारिता, ग्रामीण विकास, उद्योग, श्रम, विद्युत, पुलिस, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल, एचआरटीसी, पंचायती राज विभाग और सभी बैंकों सहित एनसीसी, एनएसएस और गैर सरकारी संगठनों द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।

स्थिति विस्फोटक होने से पहले संभलना होगा

रोहित राठौर ने कहा कि एड्स के प्रति सजग होकर लड़ने आवश्यकता तो आज है ही लेकिन ड्रग्स के माध्यम से एड्स के संक्रमण की स्थिति के विस्फोटक होने से पहले संभलना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के नूरपुर और साथ लगते क्षेत्रों में कुछ मामले सामने आए हैं, जहां ड्रग्स का सेवन करने वाले एड्स से संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि ड्रग्स के आदि हो चुके लोग ड्रग्स का सेवन करने के लिए एक ही सिरिंज का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उनमें और उनके पार्टनरस् में एड्स का संक्रमण हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.