विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा कर रहा AltCampus, AltCampus फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट पर 6 से 8 महीने की ट्रेनिंग देता है. जो कि आईटी क्षेत्र में पिछले 5 वर्षो से उच्च मांग में है.अब तक 160 से ज्यादा छात्रों की अपनी पहली नौकरी न्यूनतम 6 लाख प्रतिवर्ष दिलाने में मदद की है ,
आज के युग में पुरे विश्व में हर व्यवसाय डिजिटल रूप से चलाया जा रहा है, जिसके चलते व्यवसायो को वेबसाइट और मोबाइल ऍप्लिकेशन्स की जरुरत पड़ रही है।
उसके साथ ही वेबसाइट और मोबाइल ऍप्लिकेशन्स बनाने वाली कम्पनियों का भी वर्चस्व बढ़ रहा है.
वेबसाइट और मोबाइल ऍप्लिकेशन्स की बढ़ती मांग की वजह से आई टी कंपनियां की संख्यां दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिसके चलते इन कंपनियों को वेब और एप्प डेवेलपर्स की जरुरत पड़ रही है, और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे है |
इन अवसरो को ध्यान में रखते हुए ऑल्ट कैंपस (AltCampus) की स्थापना की गई. यह एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर कोडिंग बूटकैंप है. जो की पिछले तीन साल से काम कर रहा है.
AltCampus फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट पर 6 से 8 महीने की ट्रेनिंग देता है. जो कि आईटी क्षेत्र में पिछले 5 वर्षो से उच्च मांग में है.
AltCampus में अपना ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से कोई भी अपने घर या कही से भी सीख सकता है AltCampus ने अब तक लगभग 300 छात्रों को प्रक्षिशित किया है।
उनमे से अब तक 160 से ज्यादा छात्रों की अपनी पहली नौकरी न्यूनतम 6 लाख प्रतिवर्ष दिलाने में मदद की है.
वर्तंमान में AltCampus के दुनिया भर मे छात्रों की संख्या 140 से अधिक है, जो AltCampus का प्लेटफार्म का उपयोग करके ऑनलाइन सीख रहे है. जो ऑनलाइन कोर्स कर रहे है वे ज्यादातर हिमाचल से बाहर के है।
मुश्किल से 5 से 7 % लोकल है। लेकिन हिमाचल के लोगो के लिए कौशल हासिल करने और नौकरी पाने का एक महत्वपूर्ण मौका है.
AltCampus एक कम्युनिटी की तरह काम करता है , जहाँ पर छात्र एक दूसरे के साथ मिलकर अपना ज्ञान बढ़ाते है आजकल डिग्री और बीटेक कॉलेजो के सहयोग से सेमिनार और वर्कशॉप के माध्यम से इन दिनों Altcampus हिमाचल के छात्रो के बीच जागरूकता पैदा कर रहे है।
इस विषय पर हमने हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री रामलाल मार्कंडेय जी से बात की। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि सरकार इस विषय पर आपका पूरा सहयोग करेगी।