अमन चौहान ने एक बार फिर पंजाब पावर लिफ़्टिंग में किया रजत पदक पर क़ब्ज़ा

22 वर्षीय अमन चौहान पुत्र श्री मनमोहन चौहान लोअर लम्बागाँव ने हिमाचल की तरफ़ से इंडियन पावर लिफ़्टिंग फ़ेडरेशन 2022 जो कि पंजाब पावर लिफ़्टिंग द्वारा कपूरथला में आयोजित किया गया जिसमें अमन ने अपने बल का जौहर दिखाते हुए 110 किलोग्राम श्रेणी में रजत पदक पर अपना क़ब्ज़ा जमाया और अपने परिवार और अपने गाँव का नाम रोशन किया।