झूठी, आधारहीन और भ्रामक निकली ‘अमर उजाला’ की ख़बर, “निगम की लग्ज़री बसों में आज से सफर महंगा”, प्रदेश की जनता न हो गुमराह, कुछ भी महंगा नहीं हुआ

झूठी ख़बर छापने से अमर उजाला की छवि हुई इहराब, लोगो का अखबार से उठ गया विश्चास, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को पहुंचा गहरा आघात, इसे पीट पत्रकारिता का नाम दे रहे लोग

0
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
ROTARY EYE HOSPITAL : THE BEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESH
Rotary Eye Hospital Maranda Palampur

आज दिनांक 01.04.2024 को अमर उजाला अखबार के मुख्य पृष्ठ पर छपी खबर “निगम की लग्ज़री बसों में आज से सफर महंगा” का मैं हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक होने के नाते यह बताना चाहता हूं कि यह खबर भ्रामक एवं निराधार है।

यह बिल्कुल ही असत्य एवं गलत है कि लग्जरी बसों में यात्रा करना 10 प्रतिशत महंगा हो जाएगा। परिवहन निगम द्वारा किसी भी तरह की बस का कोई भी किराया बढ़ाया नहीं गया है। वर्तमान में निर्धारित किराया ही यात्रियों से लिया जा रहा है, परिवहन निगम द्वारा केवल 10 प्रतिशत छूट स्र्साट कार्ड धारको को 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक लग्जरी बसों में हर वर्ष दी जाती है। यह लग्जरी बसों के किराये में छूट 1 अप्रैल से 31 सितंबर तक नहीं दी जाती है। यह छूट पिछले कई वर्षों से दी जा रही है, परिवहन निगम द्वारा जारी स्र्माट कार्ड के पृष्ठ भाग में भी इस बारे लिखा गया है। यह कोई नई बात नहीं है जैसा कि खबर में दर्शाया गया है।

परिवहन निगम अमर उजाला में छपी हुई इस खबर का खंडन करता है, क्योंकि यह खबर भ्रामक एवं असत्य है, क्योंकि परिवहन निगम द्वारा लग्ज़री बसों का कोई भी किराया नहीं बढ़ाया गया है और यह किराया पूर्व की भांति लिया जा रहा है।

परिवहन निगम इस असत्य, भ्रामक एवं निराधार खबर लिखने के लिए अपनी आपत्ति दर्ज करता है।

इस खबर के कारण आम जनता में परिवहन निगम की छवि धूमिल हुई है एवम् परिवहन निगम की लग्ज़री बसों में सफर करने वाले यात्रियों को गलत जानकारी दी गई है।

इस खबर को लिखने और छापने से पहले खबर की सत्यता जांचने के लिए न तो मुझसे न ही मुख्य कार्यालय में तैनात किसी भी अधिकारी से वार्तालाप किया गया।

हम चाहते है कि अमर उजाला अखबार परिवहन निगम की इस गलत खबर का खंडन करते हुए कल दिनांक 02.04.2024 को अमर उजाला अखबार के मुख्य पृष्ठ पर सही जानकारी के साथ छापे ।

रोहन चन्द ठाकुर, (भा०प्र०से०) प्रबन्ध निदेशक, हिमाचल पथ परिवहन निगम, शिमला-03 ।

Dheeraj Sood, Correspondent
Dheeraj Sood Advt
Budhamal Jewellers, Budhamal Empires, Palampur

Leave A Reply

Your email address will not be published.