राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस को उत्साह पूर्वक बसंत रिजॉर्ट बाई पास हमीरपुर में प्रदेश स्तर पर मनाया जा रहा है : अमरनाथ सेठी
प्रेस को जारी बयान मे विद्युत पेंशनर्स फोरम के प्रेस सचिव अमर नाथ सेठी ने बताया कि फोरम की मासिक बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के प्रांगण मे यूनिट अध्यक्ष श्री एस एल भाटिया जी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे जिला अध्यक्ष श्री आर आर राणा भी उपस्थित रहे।
बैठक मे 17/12/22 को राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस को उत्साह पूर्वक बसंत रिजॉर्ट बाई पास हमीरपुर में प्रदेश स्तर पर मनाया जा रहा है, उसमे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पेंशनर्स भाग लेंगे जिसके लिए रूपरेखा बनाई गई एवम लगभग 60 पेंशनर्स की सूची फाइनल की गई वा आग्रह किया गया की जो भी अन्य पेंशनर्स जाना चाहे कार्यकारिणी को 16/12/22 तक संपर्क कर सकते हैं।
प्रदेश स्तर के समारोह मे सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन संबंधी सभी समस्यायों को उठाया जाएगा जिसमे 1/1/16/ के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की पेंशन एवम बकाया भुक्तान करने,2022 के रिटायर्ड कर्मचारियों को कोई पेंशन न मिलने संबंधी हो रही अत्यधिक देर से परेशानी एवम आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है।
पेंशनर्स की कई निलंबित मांगो पर भी चर्चा की गई।
नवनिर्वाचित सरकार के समक्ष बिजली बोर्ड की आर्थिक बदहाली के चलते 300 यूनिट फ्री देने का भी विरोध किया गया और मांग की नई सरकार से कि अगर फ्री बिजली देने का निर्णय सरकार कर रही है तो उसका भुक्तान बोर्ड को सरकार को करना होगा वर्ना कर्मचारियों एवम पेंशन भोगियों को भुक्तान कैसे होगा।
बैठक मे पालमपुर विद्युत पेंशनर्स फोरम के त्रिवार्षिक चुनाव भी नव वर्ष मे 12 जनवरी को करने का निर्णय भी लिया गया है तथा पालमपुर यूनिट के सभी लगभग 400 सदस्यों से आग्रह किया है की सभी सदस्य चुनाव मे भाग ले कर एकता का परिचय देने का भरसक प्रयास करने की कोशिश हो। बैठक को श्री धर्म चंद चौधरी,पवन शरोत्रि,ओमप्रकाश जिला उपाध्यक्ष,संतोष शरोत्री,शशि गुप्ता, आर आर राणा जिला अध्यक्ष, श्री बिशंबर दास मिश्रा, एस एल भाटिया प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम प्लालमपुर शाखा अध्यक्ष इत्यादि पदाधिकारियों ने संबोधित किया लगभग 105 पूर्व कर्मचारियों ने बैठक में भाग लेकर कामयाब बनाया।
जारी करता , शशि गुप्ता सचिव एवम अमर नाथ सेठी ,विशंभर दास मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ।