दर-दर की ठोकरें खा रहे बेचारे पेंशनर्ज, विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम भवारना की बैठक सम्पन्न : अमरनाथ सेठी

0
 विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम भवारना पालमपुर। प्रेस को जारी बयान मे पेंशनर्स फोरम के प्रेस सचिव अमर नाथ सेठी ने प्रेस को बताया कि गत दिवस बाबा भीखा शाह मंदिर भवारना मे फोरम की बैठक का आयोजन ई एस एल भाटिया ,अध्यक्ष वा ई बी डी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष ,शशि भूषण गुप्ता,धर्म चंद संगठन सचिव, एवम जिला कार्यकारिणी के लेखा परीक्षक श्री पवन शरोतरी जी की उपस्थिति में की गई जिसमे लगभग 86 पेंशनर्स जी की थुरल, डरोह, सुलाह, धीरा, भवारना, देहन क्षेत्र से भाग लिया।सभी वक्ताओं ने पेंशन मामलों को निपटने मे हो रही अत्यधिक देरी,बकाया भुक्तान न होना,महंगाई भाता की तीन किसते,देय हो गई हैं जो की 12% हो चुका है, पुरानी सरकार भी भते दे के नहीं गई और नई सरकार से जो उम्मीद लगाई थी वो भी पूरी नहीं हो रही ,आयु के इस पड़ाव मे पेंशनर को दर दर भटकना पड़ रहा है न सरकार कुछ सुन कर रही न ही बोर्ड प्रबंधक , अपने स्तर पर जो मामले निपटने हैं उनको निपटने के प्रति भी उदासीन रुख अपना रही है जिस कारण पेंशनर्स मे रोष ज्यादा हो रहा है। जो की घुसा बैठकों के माध्यम से फूट रहा है। बैठक मे सरकार वा बोर्ड प्रबंधक वर्ग से आग्रह किया कि पेंशनर के धर्य का इम्तिहान न ले और शीघ्र समस्यायों का समाधान किया जाय।बैठक में जीवन प्रमाण पत्र भी जमा किए गए और जो रह गए हैं वो 15 नवंबर की पालमपुर मे फोरम की बैठक मे जमा करवा दे।समय पर बोर्ड मुख्यालय के पेंशन विंग को भेज दिए जाएं ताकि किसी भी पेंशनर की पेंशन न रुक सके।

Leave A Reply