- आज जिला ऊना मुख्यालय में श्री गुरु रविदास महासभा द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश कुमार ने की और मुख्य अतिथि के रूप में कांगड़ा से श्री शरद चंद्र संस्थापक सदस्य श्री गुरु रविदास महासभा हिमाचल प्रदेश ने की।
ज्ञात रहे यह बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 65 वा महापरिनिर्वाण दिवस था और जिसमें बाबा साहब जी के सभी अनुयायियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर के ऊपर फूल अर्पित किए और आए हुए मुख्य लोगों ने अपने विचार रखे जिसमें श्री बख्शी राम भट्टी, श्रीमती शकुंतला संधू, दुर्गा दास, सुरेंद्र छिंदी , संजय , बलराम , रिंकू प्रधान भीम आर्मी जिला ऊना , जरनैल, कमल, कृष्णा देवी, वीरेंद्र हीर ,राम किशन व कई वक्ताओं ने बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट नरेश जी ने पहले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन के ऊपर प्रकाश डाला उसके बाद उन्होंने समाज द्वारा छोटी जाति वालों के ऊपर किए गए अत्याचारों के बारे में लोगों को जागृत किया और कहा कि चाहे अनुसूचित जाति से कोई जज , राष्ट्रपति ,मंत्री ,मजदूर ,वकील, इंजीनियर, विद्वान कोई भी हो पर इस हमारे देश में जाति पहले हैं और जो जाति ही नहीं है उसके बाद उन्होंने सभी से आवाहन किया कि अगर हमारे लोग सत्ता में आएंगे सत्ता की बागडोर संभाल लेंगे तो हमारे लोगों का भला होगा उसके बाद उन्होंने कुछ दिन पहले निकाली गई शव यात्रा का विरोध किया और कहा कि संविधान के प्रावधानों के अनुरूप हमें रिजर्वेशन मिली है और ऐस सी ,एस टी एक्ट भी संविधान के अनुरूप हमें मिला है और इसको तोड़ना या मरोड़ना यात्रा निकालना वाले लोगों के हाथ में नहीं है उन्हें अपने अनुशासन में ही रहना चाहिए
एडवोकेट नरेश कुमार जी ने बताया कि 10 परसेंट रिजर्वेशन आर्थिक आधार पर ही स्वर्ण जातियों के लिए पहले ही सरकार ने दे रखी है हमने उसका कभी विरोध नहीं किया लेकिन हमारे अधिकारों के हनन के लिए निकाली जा रही शव यात्रा के खिलाफ डटकर मुकाबला करेंगे
जिला प्रधान श्री नरेश कुमार जी ने कहा कि हम लोगों को इस बारे में तुरंत जागरूक होने की आवश्यकता है उन्होंने खेद व्यक्त किया कि रिजर्व कोटे के 17 विधायक होने के बावजूद उनमें से किसी भी विधायक ने इस शव यात्रा का विरोध नहीं किया उन्होंने कहा जब तक हम लोग इन सभी पार्टियों को त्याग कर, अपने बलबूते पर अपने विधायक नहीं चुनते तब तक हमारे अधिकारों की रक्षा नहीं हो सकती ,उन्होंने सभी से आवाहन किया कि वे राजनीतिक पार्टियों का दामन छोड़कर अपने बलबूते पर अपने उम्मीदवारों को विधायक चुने ताकि विधानसभा में हमारी अपनी सरकार हो और हमारी ओर से आवाज बुलंद की जा सके उन्होंने आगे कहा कि ओबीसी समाज से 30 ,35 साल पहले इस क्षेत्र से एक एमपी और दो विधायक थे लेकिन उसके बाद आज तक किसी भी ओबीसी को एमपी, एमएलए नहीं बनाया गया है उन्होंने मांग की कि ओबीसी कोटे और एससी कोटे के लौग इकट्ठे हो जाएं उन्होंने आवाहन किया कि ओबीसी समाज और एस सी समाज इकट्ठे होकर इस बार इलेक्शन में हिमाचल की 68 सीटों में से 27 सीटें ऐसी हैं ओबीसी, एस सी एसटी के सहयोग से ही बन सकती है एडवोकेट नरेश कुमार ने कहा अगर इस तरह लोग जागरूक हो गए और अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करेंगे तो हम लोग मुख्यमंत्री बना सकते हैं और अपनी सरकार बना सकते हैं परंतु अभी तक ओबीसी समाज को 27 परसेंट आरक्षण नहीं दिया जा रहा अगर अपनी सरकार होगी तो हमें किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी पुराने वक्त को याद करते हुए एडवोकेट नरेश कुमार जी ने ओबीसी कोटे से बने मेंबर ऑफ पार्लियामेंट श्री नारायण चंद पाराशर जी को याद किया व उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ में उन्होंने कहा नंगल से तलवाड़ा तक रेल लाइन पूरी हो रही है यह उन्हीं की देन है उन्होंने आवाहन किया कि वह समय दोहराया जा सकता है अगर एस सी और ओबीसी के लोग दृढ़ संकल्प लेकर एकमत से इकट्ठे हो जाएं इस आयोजन में विशेष रूप से हरिचंद्र संधू ,रामदास ,दिलवाग कांनगो पप्पू , राजू , गुरमेल, कृष्णा देवी , संतोष कुमारी, मुकेश सहजल, लकी, गुरमेल गगरेट व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव श्री बलदेव चंद हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा जिला इकाई गुना द्वारा किया गया
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600
1 Comment
Leave A Reply
Cancel Reply
rosbeth 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=plicnenmui.Extra-Quality-Bryan-Adams-So-Far-So-Good-Full-Album-Zip