ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर में अब एंबुलेंस का काफिला 10 तक पहुंच गया है

वेंटिलेटर की सुविधा फुलां देवी ठाकुरदास कड़ोल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दी गई है

0

ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर में अब एंबुलेंस का काफिला 10 तक पहुंच गया है

ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर द्वारा एक भव्य समारोह में 4 नई एंबुलेंस शामिल की गई

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD
SENIOR EXECUTIVE EDITOR
 ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर में अब एंबुलेंस का काफिला 10 तक पहुंच गया है इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें एक एंबुलेंस जिसमे वेंटिलेटर की सुविधा है वह फुलां देवी ठाकुरदास कड़ोल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दी गई है। जिसकी कीमत लगभग ₹3000000 के आसपास है। इस एंबुलेंस को डॉक्टर राम सूद द्वारा  ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर को समर्पित किया गया।
इससे पहले भी डॉ राम सूद ने तीन एंबुलेंस ब्लड बैंक सोसायटी को दी हैं । डॉक्टर कपिला  ने भी एक बोलेरो एंबुलेंस ब्लड बैंक सोसाइटी को दान में दी है जिससे अब ब्लड बैंक सोसाइटी में एंबुलेंस का काफिला  10 का हो गया है । हिमाचल में ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर ने शायद हिमाचल की सबसे बड़ी एंबुलेंस सेवा का काफिला बनने का गौरव हासिल किया है।
पालमपुर की ब्लड बैंक सोसायटी द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस ने आज तक 20 लाख किलोमीटर  से ज्यादा का सफर तय किया है  जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है । एंबुलेंस सेवा ने हजारों  मरीजों  को  फर्स्ट ऐड सुविधाएं तथा अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया है  तथा  हजारों लोगों के जीवन  दान देने में अपना सहयोग प्रदान किया है। इस एंबुलेंस सेवा में डॉक्टर राम सूद की अहम भूमिका रही है।इस अवसर पर ब्लड बैंक सोसाइटी के चीफ पेट्रोल तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  एवम मंत्री श्री बीबीएल बुटेल ने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि यह सोसाइटी शायद हिमाचल की सबसे उत्तम  ब्लड बैंक सोसाइटी सोसायटीयो में से एक है ।
पालमपुर की ब्लड बैंक सोसायटी ना केवल उत्तम ब्लड बैंक सोसायटी है बल्कि यह एंबुलेंस सेवा प्रदान करने में भी अग्रणी है तथा हिमाचल की एंबुलेंस सेवा में इसका बहुत बड़ा नाम है। इस अवसर पर पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने भी सभागार में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित किया ।
सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी गोपाल  सूद ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा लोगों द्वारा दिए गए सहयोग और दान का विवरण देकर दानी सज्जनों की भूरी भूरी प्रशंसा की और लोगों से आह्वान किया कि वे इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
समारोह  की अध्यक्षता करते नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती राधा सूद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा ब्लड बैंक सोसायटी द्वारा किए जा रहे  सार्वजनिक हित के कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी।  श्रीमती राधा सूद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया था तथा दानी सज्जनों का आभार प्रकट किया जिनके बदौलत यह सेवा अनवरत लोगों को अपनी निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं।

Leave A Reply