एम्बुलेन्स का प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित

निर्धारित दरों से अधिक किराया बसूलने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी -  SDM पालमपुर धर्मेश रामोत्रा

0

एम्बुलेन्स का प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित

INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR : B.K. SOOD
पालमपुर उपमंडल के अधीन चलने वाले सभी रोगी चिकित्सा वाहनों के लिये प्रति किलोमीटर  दरें निर्धारित कर दी गयी हैं और निर्धारित दरों से अधिक किराया बसूलने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।  एडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में आज एक बैठक में पालमपुर उपमण्डल में रोगी चिकित्सा वाहन की दरें निर्धारित  की गई। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक नागरिक चिकित्सालय पालमपुर, डा0 विनय महाजन  डा0 आदर्श भार्गव, प्रतिनिधि विवेकानन्द मैडिकल रिसर्च एवं ट्रस्ट पालमपुर डा0 मनीष और प्रतिनिधि ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर  गोपाल सूद उपस्थित रहे।
एसडीएम ने कहा कि  पालमपुर उपमण्डल में रोगी वाहनों के अलग-2 दरें बसूलने  की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई थी और  दरों में एकरूपता लाने हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि  चर्चा उपरान्त निर्णय लिया गया कि रोगी वाहनों में वाहनों की श्रेणी के अनुरूप किराया निर्धारित किया गया है। इसमें विंगर के15 रुपये प्रति किलोमीटर, बेलेरो/टवेरा के 12 रुपये प्रति किलोमीटर वैन के 12 रुपये प्रति किलोमीटर और वैन्टीलेटर सहित वाहन (प्रशिक्षित स्टाफ़ सहित) के 40 रुपये प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित दरों को तुरन्त प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.