एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में बैठक

0

पालमपुर

Rajesh Suryavanshi
Editor-in-Chief

सेवा सप्ताह आयोजन को लेकर एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।
एसडीएम ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा सप्ताह 17 से 23 सितंबर मनाया जाएगा । सेवा सप्ताह का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना, उनके प्रति समाज मे आदर – सत्कार की भावना को बल प्रदान करना और उनकी आजीवन सेवाओ को उनके अनुभवो को समाज में प्रसारित करना है। जिससे भावी पीढ़ी अपने बजुर्गों के प्रति आदर सत्कार का भाव पैदा हो सके और साथ ही वरिष्ठ नागरिक भी अपने आप को एक सम्मान जनक स्थिति में पा सके ।

उन्होंने बताया कि 17 सिंतबर को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस, इसमे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीएचसी गोपालपुर और सीएचसी भवारना में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाएगा । 18 सिंतबर को बढ़ती उम्र का उल्लास पर कार्यक्रम होगा । 19 सिंतबर को सेवा संकल्प दिवस मनाया जाएगा इसमें उपमंडल प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों के रहन सहन व सुविधाओं को जांचेगा । 20 सिंतबर को आशीर्वाद दिवस पर पंचायत स्तर पर लोगों को अपने घरों में बृद्धिजनों के प्रति मान- संम्मान व आदर सत्कार के बारे में प्रेरित किया जाएगा । 21 सिंतबर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस पर पोधारोपण जैसे कार्यो में शामिल किया जाएगा । 22 सिंतबर को संवाद दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को आपदाओं के प्रति सुझावों व अनुभवों को शमिल किया जाएगा । और 23सिंतबर को प्रज्ञता दिवस मनाया जाएगा।
बैठक में तहसील कल्याण अधिकारी पालमपुर मंजुल ठाकुर, सीडीपीओ पंचरुखी रेनू शर्मा, उपमंडलीय आयुर्वेदिक अधिकारी बनिता शर्मा, सुभाष चन्द , दूलो राम , विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.