परमार को विधायक बनाएं बड़ा पद दिलवाने की जिम्मवारी मेरी: शाह

0

परमार को विधायक बनाएं बड़ा पद दिलवाने की जिम्मवारी मेरी: शाह

शाह का परमार को मिला आशीर्वाद, बोले आप विधायक बनाओ बड़ा आदमी हम बनाएंगे

SANSAR SHARMA
की रिपोर्ट

 

विपिन सिंह परमार की विजय संकल्प रैली में पहुंच कर गृह अमित शाह ने देव भूमि हिमाचल के देवी देवताओं को नमन किया और शरहद पर देश की सेवा करने वाले सैनिकों को भी याद किया, इस मौके पर विपिन सिंह परमार व सुलह भाजपा मंडल ने गृह मंत्री का स्वागत किया व त्रिशूल भेंट कर उनका अभिवादन किया। अमित शाह बोले मैं नमन करता हूं हिमाचल की वीरांगनाओं को जो अपने बेटे सरहद पर भेजती हैं। हिमाचल की जनता से कहने आया हूं कि 40 साल तक सेना के जवान वन रैंक वन पेंशन की मांग करते रहे तब कांग्रेस पूरी की, हिमाचल के लिए डबल इंजन की सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी आईआईटी एम्स, मेडिकल कालेज हर क्षेत्र पर विकास के मुद्दे पर विकास का इतिहास रचा है। अमित शाह ने कहा कि आप विपिन परमार को विधायक बनाइए उन्हें बड़ा पद दिलवाने की जिम्मेवारी मेरी है।

Leave A Reply