मिनी आंगंनवाडी मे काम करने वाली वर्कर के मानदेय में भी 1700 रु की बढौतरी की जाये

0

SANSAR SHARMAO

आंगंनवाड़ी वर्कर व हेल्पर यूनियन (सम्बंधित सीटू ) की ज़िला कमेटी की बैठक पलटा ट्रस्ट भवन चाहड़ी नगरोटा बगवां ज़िला बरिष्ठ उप प्रधान श्री मति कृष्णा पटियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिस मे ज़िला सीटू वित सचिव अशोक कटोच विशेष तौर से भाग लिया I

बैठक मे संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई I यूनियन ने साल 2022 लिए 5000 सदस्यता करने का लक्ष्य निर्धारित किया है I

बैठक मे लिए गए फैसलों बारे जानकारी देने के लिए यूनियंन की ज़िला सचिव लज्या ठाकुर व सीटू ज़िला वित सचिव अशोक कटोच ने प्रेस के नाम जारी नोट मे बताया कि आंगनवाडी वर्कर हेल्पर यूनियन का ज़िला सम्मेलन 14 अगस्त 2022 को होगा जिस मे सीटू से सम्बद्ध ज़िला के 13 ब्लाकों से लगभग 300 से ज्यादा ड़ेलीगेट भाग लेंगे व आने वाले 3 सालो के लिए आंदोलन व संगठन का रोडमैप तैयार किया जाये गा I

युनियन की ज़िला कमेटी ने अपने सदस्यों को इस बात के लिए बधाई दी है कि अपने अनर्वत संघर्ष की बदौलत हाल ही मे प्रदेश सरकार से अपने मानदेय मे वर्कर के लिए 1700 रु हेल्पर के लिए 900 रू मिनी आगंनवाडी के लिए 900 रू के बढौतरी करवाने मे सफल रही है।

इस बढौतरी को यूनियन की शानदार जीत बताया है i ज़िला कमेटी ने हाल ही मे माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्कर व हेल्पर के लिए सेवा निवृती पर ग्रेच्यूटी के अधिकार का पात्र बनाये ज़ाने के फैसले का स्वागत किया है।

यह फैसला सीटू से सम्बद्ध आगंनवाडी की गुजरात ईकाई द्वारा दायर य़ाचिका पर आया है इस ऐतिहासिक फैसले से आंगनवाड़ी कर्मियों के सरकारी कर्मचारी बनाये ज़ाने के आंदोलन को बल मिले गा I

यूनियन ने आने वाले दिनो मे उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करवाने के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया है और मांग की है कि पहले से रिटायर हो चुके कर्मियों.को अविलम्ब
ग्रे च्यूटी का कोर्ट के निर्णय के अनुसार ब्याज सहित भुगतान किया जाये I

यूनियंन ने मांग की है कि मिनी आंगंनवाडी मे काम करने वाली वर्कर के मानदेय में भी 1700 रु की ही बढौतरी की जाये और पिछली बढौतरियों के अंतर का भी भुगतान हो और सभी मिनी आंगंनवाडियों को पूरी आंगंनवाडी का दर्जा दिया जाये I सभी वर्कर हेल्पर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे कर सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधायें दी जायें I उन्होने बताया कि यूनियन के होने वाले राज्य सम्मेलन की मेजवानी इस बार ज़िला कांगडा करे गा ये सम्मेलन 10 एवँ 11 सितंबर 2022 को पालमपुर मे होगा जिस की तैयारियां जोरो शोरों से जारी हैं I आज की बैठक मे बीना शर्मा , अनोज ,अर्चना, विमला सुदेश कुमारी रंजना मधु संगराये , अंजना , सरोज कुमारी कुसुम लता , सीमा व मधु ( समनौली ) आदि ने भाग लिया जो प्रागपुर, देहरा, भवारना, भेडू महादेव (सुलह ),पंचरुखी, बैजनाथ, रैत ,नगरोटा बगवां ,नगरोटा सूरियां,धर्मशाला, लंबागाओं व नुरपुर ब्लाक की पदाधिकारी हैं I
जारी कर्ता

श्रेष्ठा शर्मा लज्या ठाकुर
ज़िला प्रधान ज़िला सचिव
आंगंनवाडी वर्कर व हेल्पर यूनियन
ज़िला कमेटी कांगड़ा
अशोक कटोच
ज़िला वित सचिव
सीटू ज़िला कमेटी कांगड़ा
मोबाईल 9418071523

Leave A Reply

Your email address will not be published.