जानलेवा हमला कर लहुलुहान किया आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता अनिल मनकोटिया को, जोगटा ने खोली हिमाचल में बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश में बिगड़ती कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और सरकार की पुन पोल खोलकर उजागर की है।
वारदातों के चलते कल शाम 12.15 के करीब ऊना जिला की कुटलेहर विधानसभा के पास पीपलू के जंगल से जब आप पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता अनिल मनकोटिया अपने काम से कही गए थे और अपनी गाड़ी से घर वापस जा रहे थे। वो अपनी गाड़ी में अकेले ही थे। जब वो पीपलू के जंगल के पास पहुंचे तो उन्होंने अचानक देखा कि अंधेरे में एक गाड़ी बीच सड़क में खड़ी थी। जिसमे चार लोग थे और उन्होंने मुझे बाहर मिलने के लिए कहा। जैसे ही अनिल मनकोटिया अपनी गाड़ी से बाहर सड़क में पर निकले तो उसी समय उन बदमाशों की एक और गाड़ी आई। जिसमे तीन लोग सवार थे। वो भी बाहर निकल गए। उसी समय पहले वाली गाड़ी मेसे एक आदमी ने अनिल मनकोटिया के सिर पर रोड से हमला कर दिया और अनिल मनकोटिया घायल हो कर सड़क पर गिर गए।
साथ में गुंडों ने अनिल मनकोटिया का मोबाइल जंगल में फेंक दिया। थोड़ी देर में जैसे ही अनिल मनकोटिया को थोड़ा होश आया तो उन्होंने पाया की वो शरारती तत्व भाग गए और वहां पर पर सड़क में गाड़ियों से गुजरने वाले राहगीरो ने मुझसे कुछ जानने की कोशिश की तो मेने सभ कुछ बताया और उनमें से किसी ने बंगाणा पुलिस को सूचित कर दिया।
थोड़ी देर में पुलिस आ गई। पुलीस वालों ने सारा वृतांत सुनने के बाद मुझे लहूलुहान अवस्था में नजदीक के अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टर्स ने उनके टेस्ट और सिटी स्कैन कार्वाने को कहा और दवाइयां दी। इसी बीच लोगों ने अनिल मनकोटिया की लहूलुहान वाली फोटो वायरल कर दी। सड़क से गुजरने वाले अन्य राहगीरों ने अनिल मनकोटिया से उनके घरवालों को उनसे नंबर लिया और उन्हें भी सूचित किया।उसके तुरंत बाद अनिल मनकोटिया के भाई आए और उन्होंने नजदीकी पुलिस थाने में एफआईआर करने की दुर्खवास्त दी।पता चला है की गुंडा तपके ने भी काउंटर एफआईआर करवा दी।
आप आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अनिल मनकोटिया के ऊपर जानलेवा हमला करने के लिए जो भी लोग इसमें संलिप्त है उन्हें पुलिस 24 घंटे के अंदर अरेस्ट करें । अन्यथा इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
(एसएस जोगटा),
प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश।