दर्दनाक : PALAMPUR REPORTER साप्ताहिक समाचारपत्र के पूर्व मशीनमैन व एक्साइज विभाग पालमपुर के कर्मचारी अनिल राणा की जान ले ली पेड़ ने
जालग में हुआ दर्दनाक हादसा। बाइक पर पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत
जयसिंहपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत जालग़ निवासी अनिल राणा उमर 50 साल जोकि आबकारी एवं कराधान विभाग पालमपुर में कार्यरत था अपनी रोजमर्रा की तरह ड्यूटी देने के बाद घर वापिस जा रहा था तो घर से मात्र 200 मीटर पीछे अचानक उनकी बाइक के ऊपर पेड़ गिर गया जिसकी वजह से अनिल राणा काफी समय तक बेहोशी की हालत में वहीं पड़े रहे। जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्हें तुरंत खैरा हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । अनिल राणा की हुई अचानक मौत पर हर कोई क्षब्द था। परिवार का एकमात्र सहारा जिसके ऊपर पूरा परिवार निर्भर था मानो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल जी बहुत ही मृदु भाषी, हंसमुख और दूसरों के दर्द को समझने वाले नेक दिल इंसान थे। अनिल जी अपने पीछे रोता बिलखता परिवार को छोड़ कर अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके बैकुंठ धाम की और प्रस्थान कर गए। उनके परिबार में बूढ़ी मां,धर्मपत्नी और एक बेटा है। बेटा इनका पोल टेक्निकल कॉलेज में डिप्लोमा कर रहा है। हमारा सरकार और संबंधित विभाग से भी आग्रह रहेगा कि जो सरकार का प्रोटोकॉल है कि सरकारी नौकरी के दौरान किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्य को नौकरी देने का प्रावधान है ।इस मामले में पीड़ित परिवार का पूरा सहयोग किया जाए। ताकि किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने पर बो परिवार का सहारा बन सके।भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इंडिया रिपोर्टर टुडे की तरफ से दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति।