Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR : B.S. SOOD
Senior Executive Editor
अब अन्नपूर्णा वेल्फेयर सोसायटी द्वारा पालमपुर नगर निगम की परिधि में अपने घर में आइसोलेट हुए कोविड रोगियों के लिए रात के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे रोगियों को निशुल्क रात्रि भोजन उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। जानकारी
देते हुए अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी पालमपुर के अध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि जो परिवार बीपीएल सूची में आते हैं उनको बाह्य रोगी पर्ची (OPD) में लिखी गई दवाइयां भी निशुल्क उनके घर तक पहुंचाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त सोसायटी द्वारा सीनियर सिटीजन या जरूरतमंद परिवारों को जो शारीरिक या परिवारिक परिस्थितियों के कारण बाजार से अपनी दवाई लेने में असमर्थ हैं उनके लिए दवाई उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी पालमपुर पिछले दो वर्ष से अधिक समय से सिविल अस्पताल पालमपुर में रोगियों के परिजनों के लिये निःशुल्क रात्रि भोजन की व्यवस्था कर रही है। पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय भी सोसायटी संगरोध में लोगों को निःशुल्क भोजन सेवाएं देती रही।
व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी से अनुरोध है कि भोजन के सन्दर्भ में सूचना एवं अपनी दवाई की पर्ची को अन्नपूर्णा वेल्फेयर सोसायटी, पालमपुर के
हेल्प लाइन नंबर 8894580284 पर अपने फोन नंबर व पते सहित सुबह 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक व्हाट्सएप करें। अनुरोध प्राप्त होने पर दवाइयां व भोजन शाम 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक जरूरतमंद परिवारों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सोसायटी द्वारा की गई है।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600