अन्नपूर्णा सोसाइटी के तीन साल बेमिसाल, जनसेवा के क्षेत्र में प्रेरणा बन कर उभरी है यह सोसाइटी

0

 

ANNAPURNA SOCIETY

हर्ष का विषय है कि अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी पालमपुर अपने सेवा कार्यों के तीन वर्ष पूर्ण करके चौथे वर्ष में पदार्पण कर चुकी  है।

सोसाइटी के संयुक्त सचिव एडवोकेट गोपेश भृगु ने बताया कि सभी के निरन्तर सहयोग से अन्नपूर्णा सोसाइटी यह मंज़िल हासिल कर पाई है।

उल्लेखनीय है कि अन्नपूर्णा के माध्यम से  सबका प्रयास रहा है, कि समाज की शक्ति को संगठित करके हम कुछ नया करने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आप सभी के आशीर्वाद से अस्पताल में निःशुल्क भोजन सेवा हो, कोविड रोगियों व आइसोलेशन सेंटर में भोजन वितरण हो, एम्बुलेंस सेवा हो अथवा आने वाले समय मे सराय भवन का जीर्णोद्धार हो अन्नपूर्णा ने बेहतर करके , दिखाया है।
इसी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सुबह निःशुल्क चाय की सेवा भी शुरू की गई है ।
उन्होंने कहा कि हम सब जरूरतमन्दों की मदद के प्रयास नई ऊर्जा के साथ भविष्य में भी जारी रखेंगे। उम्मीद है आप सभी का सहयोग पहले से ओर भी अधिक भविष्य में भी मिलता रहेगा ।

हाल ही में सोसायटी की ओर से एंबुलेंस सेवा भी शुरू की गई है व भविष्य में दो नई डायग्नोस्टिक एंबुलेंस के माध्यम से सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है।

सोसाइटी के महासचिव देवेंद्र राणा ने बताया कि आगामी समय में अस्पताल के सराय भवन का जीर्णोद्धार भी अन्नपूर्णा सोसायटी करवा रही है व शीघ्र ही जनसेवा में समर्पित कर दिया जाएगा।

उन्होंने सभी दानियों का सहयोग के लिए आभार किया। इस मौके पर सोसायटी उपाध्यक्ष मनोज रत्न, कोषाध्यक्ष वरुण खट्टर, संयुक्त सचिव गोपेश भृगु, सह-कोषाध्यक्ष सर्वेश अरोड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस उपलक्ष्य पर अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी पालमपुर ने  सुबह के समय पालमपुर अस्पताल के मरीजों व तीमारदारों के लिए चाय व जूस वितरण सेवा शुरू की जिसका शुभारंभ सोसायटी अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा ने किया।

वासुदेवा ने गर्व से कहा कि अन्नपूर्णा के माध्यम से सोसायटी के पदाधिकारियों का प्रयास रहा है कि समाज की शक्ति को संगठित करके कुछ नया करने का प्रयास हो।

सोसायटी तीन वर्षों से सिविल अस्पताल पालमपुर में मरीजों को दोपहर व रात के भोजन की सेवा उपलब्ध करवा रही है। सोसायटी ने लाकडाउन में कोरोना मरीजों के घर तक व आइसोलेशन सेण्टर में नागरिकों को भोजन मुहैया करवाया था।

सोसाइटी के प्रयासों की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.