जाडला पंचायत के आरला गांव के तक़रीबन 15 लोग कोरोना संक्रमित

जाडला पंचायत के आरला गांव के तक़रीबन 15 लोग कोरोना संक्रमित

0

शिमला/सोलन(राज्य ब्यूरो प्रमुख विशाल सिंह वर्मा ):

जाडला पंचायत के आरला गांव के तक़रीबन 15 लोग कोरोना संक्रमित

पूर्व प्रधान प्रेम ठाकुर ने गंभीरता को देखते हुए करवाई कोरोना टेस्टिंग और सेनेटाईज़ेशन

दुबई से आये भूपिंदर ठाकुर ने दी थी गांव को बार बार सेनेटाईज़ करवाने, लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने और टेस्टिंग करवाने की सलाह|

ज़िला सोलन के जाडला पंचायत के आरला गांव में पिछले दिनों हुई कोविड टेस्ट में लगभग 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए| सीधे तौर पर कहा जाये तो हर घर से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित आया है| एहतियातन आरला वासी पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे से दूरी बनाये रखे हुए थे| मौसम में आ रहे बदलाव और बारिश के चलते जब हलके बुखार, छिंक और सर्दी जैसे लक्षण गाँव वासियों को ख़ुद में दिखाई दिए तो दुबई से कुछ दिनों के लिए अपने घर आये दो ठाकुर भाइयों ने गांव वालों को टेस्टिंग करवाने और इस बीच में होम आईसोलेट होने की सलाह दी| सब लोगों ने इस बात को गंभीरता से लिया और इस टेस्टिंग के कुछ दिनों पहले से है सब परिवार एक दूसरे से दूरी बनाये हुए थे| दुबई से आये ठाकुर भाइयों ने वैक्सीन के डोज़ पहले से ही ले लिए थे और लम्बे समय से सामाजिक दूरी बनाये हुए है| दोनों भाई आने से पहले अपनी कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाये थे और कोई लक्षण भी ख़ुद में नज़र नहीं आ रहे थे|

बड़े भाई भूपिंदर ने गांव को आते है गांव को बार बार सेनेटाईज़ करवाने और सबको समाजिक दूरी बनाये रखने और कोविड टेस्ट करवाने की सलाह दी|जिसको पूर्व प्रधान प्रेम ठाकुर और बी. डी. सी मेंबर सुनील ठाकुर ने गंभीरता से लिया|

इस कार्य में पूर्व प्रधान प्रेम ठाकुर ने आर्थिक सहयोग दिया|बी. डी. सी. मेंबर सुनील ठाकुर और भूपिंदर ठाकुर ने साथ के परिवारों के राहुल,मनोज यश के साथ मिलकर ख़ुद गांव दो बार सेनेटाईज़ करवाया|

ये जागरूकता काम आई और बेशक़ टेस्टिंग में कुछ लोग संक्रमित पाए गए हैँ मगर सामाजिक दूरी और खुद को घरों में बंद वो कुछ दिनों से पहले ही कर चुके हैँ|
इस वक़्त किसी तरह के लक्षण तो संक्रमित हुए लोगों में नहीं दिखाई दे रहे मगर एहतियान उनको नियमों का पालन और सुरक्षित रह कर औषधि उपचार और सामाजिक दूरी के साथ कुछ दिनों तक रहना होगा|
इस बात से किसी तरह की दहशत का माहौल बनाना ठीक नहीं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.