सेना की खुली भर्ती का आयोजन

यह परीक्षा 25 जुलाई 2021 को आर्मी पब्लिक स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय योल कैंट में

0

सेना की खुली भर्ती का आयोजन

सेना की खुली भर्ती का आयोजन 14 से 28 फ़रवरी 2021 तक चौधरी श्रवण कुमार, हिमाचल प्रदेश, कृषि विश्वविध्यालय, पालमपुर के मैदान में कांगड़ा और चम्बा जिला के नवयुवकों के लिए किया गया था। इस भर्ती की लिखित परीक्षा जो की दिनांक 30 मई 2021 को होनी थी, कोरोना संक्रमण की वजह से यह लिखित परीक्षा नहीं हो सकी थी। अब यह परीक्षा 25 जुलाई 2021 को आर्मी पब्लिक स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय योल कैंट में आयोजित की जाएगी। सभी उम्मेदवारों को सूचित किया जाता है कि उनके पुराने एड्मिट कार्ड भर्ती कार्यालय पालमपुर में जमा होंगे और नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी उम्मेदवार अपना पुराना एडमिट कार्ड लेकर भर्ती कार्यालय पालमपुर में नीचे दिये दिनांक के अनुसार रिपोर्ट करें।

दिनांक

12 जुलाई 2021

13 जुलाई 2021

14 जुलाई 2021

15 जुलाई 2021

ट्रेड

सोल्जर जनरल ड्यूटि और सोल्जर क्लर्क / एस के टी p

आर एम डी एस नंबर

| कहाँ से

1001

1704

2623

3628

कहाँ तक

1703

2622

3626

3984

सभी उम्मीदवारों को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि वह कोरोना टेस्ट की ज्यादा से ज्यादा तीन दिन पहले की रिपोर्ट या कम से कम एक डोज करोना वैक्सीन (टीका) लगा हुआ सर्टिफिकेट अपने साथ अवश्य लेकर आएं। सभी उम्मीदवार फ़ेस मास्क, हैंड ग्लोव्स एवं हैंड सेनीटइजर परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर आएं। मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में लाना वर्जित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.