केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का आरोपी प्रोफ़ेसर हो गिरफ्तार
एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष छतर ठाकुर ने यह आरोप लगाया है को छात्रा को पीड़ित करने वाले प्रोफ़ेसर को राजनीतिक दबाव के चलते गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है । सप्तसिंधु परिसर देहरा के हिंदू विभाग के प्रोफ़ेसर रोहित द्वारा एक छात्रा को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर उसका शोषण किया गया है । देहरा पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।उनका कहना है कि छात्रा अवसाद में है और मामले पर लीपा पोती करने का प्रयास किया जा रहा है ।कुछ दिन पहले एम बी ए विभाग के प्रोफेसर सर्वेश द्वारा भी एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने की घटना सामने आई थी ।विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा उसे भी दबाने का प्रयास किया जा रहा है । उनका कहना कि विश्व विद्यालय शोषण और धांधली का अड्डा बन चुका है ,एक विचार धारा से संबंध रखने वाले छात्रों को पीएचडी में दाखिले दिए जा रहे है और जेआरएफ नेट पास छात्रों को बाहर निकाल दिया जाता है ।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई इस बार होने वाली दाखिला प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए है । ऐसी कोई घटना सामने आती है तो उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी । छतर ठाकुर ने कहा की पूरा एनएसयूआई परिवार छात्रा के साथ खड़ा है साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक कांगड़ा से अपील की है कि जल्द आरोपी प्रोफ़ेसर को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा एनएसयूआई जल्द पूरे विश्व विद्यालय का घेहराव करेगी ।
Chhatter Singh thakur
State president NSUI-HP
7299300005