कृत्रिम अंग लगाने के लिए नौ को लगेगा शिविर
पालमपुर (सुरेश भाटिया)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश की तरफ से भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (जयपुर फुट)के माध्यम से दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर का आयोजन तहसील कांगड़ा के यात्री सदन गुप्त गंगा मार्ग नजदीक सब्जी मंडी कांगडां में किया जाएगा।शिविर में जिला कांगड़ा ,चंबा,ऊना तथा हमीरपुर के दिव्यांग जन भाग लेंगे।इस बारे तहसील कल्याण अधिकारी खुंडियां रविन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला कांगड़ा के दिव्यांग जनों के लिए 9 दिसम्बर प्रातः नौ बजे से दोपहर 3.00 बजे तक समयावधि होगी।अतः तहसील खुंडियां के पंचायत प्रतिनिधियों ,पंचायत सचिवों,ब्लाक समिति तथा जिला परिषद सदस्यों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि ऐसे लोगों को तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय खुंडियां के ध्यान में अवश्य लगाएं ताकि उन्हें कृत्रिम अंग लगवाने में सहायता की जा सके।
तहसील कल्याण अधिकारी,
खुंड़िया