विधायक अरुण मेहरा ‘कुक्का’ ने बलधर मैदान के सौंदर्यीकरण हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की

शहीद कपूर चंद की याद में किया जाता है इस टूर्नामेंट का आयोजन

0

विधायक अरुण मेहरा ‘कुक्का’ ने बलधर मैदान के सौंदर्यीकरण हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की
नगरोटा बगवां

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

बलधर के यूथ क्लब द्वारा शहीद कपूर चंद क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्यअतिथि विधायक अरुण कुमार उपस्थित हुए। शहीद कपूर चंद जो की अटारी बार्डर पर शहीद हुए थे उनकी शहादत को याद रखते हुए यह क्रिकेट टूर्नामेंट हर वर्ष आयोजित किया जाता है।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने भाग लिया जिसमे योल और बलधर की टीम फाइनल में पहुंची ।


फाइनल मैच में बलधर की टीम ने 15 ओवरों में कुल 98 रन का लक्ष्य योल टीम के लिए रखा और इसके जवाब में योल की टीम 55 रन पर सिमट गई
1. जिसमे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अवनीश जी को दिया गया ।
2. मैन ऑफ द सीरीज अविनाश को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार बलधर के आशु की याद में अमित द्वारा किया गया।
विधायक अरूण कुमार कूका ने बलधर ग्राउंड के सौंद्रीयकरण के लिये 5 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ में मैनेजमेंट कमेटी को 11000 रूपय दिए साथ में एक पानी का नलका ग्राउंड में लगाने के निर्देश तुरंत ही आईपीएच विभाग को।
विजेता टीम जो की बलधर की रही उसे 5100 रूपए की राशि दी गई और उपविजेता टीम जो की योल की रही उसे 3100 रुपए की राशि दी गई ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत बलधर के प्रधान सुभाष, शहीद कपूर चंद के पिता चंगि राम, जिला कांगड़ा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ बंटी साथ में सदरपुर के बूथ अध्यक्ष टिंकू और गांव के लोग व युवा वर्ग उपस्थित रह हा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.