अरविंद केजरीवाल : हिमाचल की माताओ, बहनो और भाइयो, आ रहा हूँ मैं आपका आशीर्वाद लेने, पंजाब के विश्वास के बाद, महंगे ईलाज, महँगी शिक्षा और बेरोजगारी से दिलाऊंगा मुक्ति

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

आम आदमी पार्टी के संस्थापक, दिल्ली के मुख्यमंत्री और अति महत्वपूर्ण प्रदेश पंजाब में प्रचण्ड बहुमत प्राप्त करने के बाद श्री अरविन्द केजरीवाल ने India Reporter Today के साथ संक्षिप्त मोबाइल वार्तालाप में कहा कि  अब मैं आ रहा हूँ देव भूमि हिमाचल में, आपकी सेवा करने के लिए, दिल्ली मॉडल लेकर, जहां शिक्षा और स्वास्थ्य की चिन्ता से आप मुक्त हो जाएंगे, विकास के नए द्वार खुलेंगे। महंगी शिक्षा से निजात मिलेगी। निजी स्कूलों की लूट पर अंकुश लगेगा। सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर होंगे। महंगे से महंगा ईलाज सभी बढ़िया अस्पतालों में निशुल्क होगा। भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाएगा।

जनसेवक केजरीवाल ने चंद शब्दों में India Reporter के माध्यम से प्रदेश की जनता से कहा कि धैर्य रखें, वह वायदे के पक्के हैँ तथा बहुत जल्द कर्मचारियों, व्यापारियों व बेरोजगारों को उनकी तकलीफों से मुक्ति दिलाएंगे।

सायंकालीन हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि उनके जीवन का मकसद राजनीति करना नहीं बल्कि जनता की सच्ची सेवा करना है। उनकी किसी राजनीतिक दल से कोई शत्रुता नहीं अपितु राजनीति को स्वच्छ बनाना ही उनका लक्ष्य है। जनता की भावनाएं उनकी भावनाएं हैं।

Advt

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.