दिल्ली चमक सकती है तो उत्तराखंड क्यों नही: दिनेश मोहनिया,आप प्रभारी

ठप पड़े विकास को आगे बढ़ाकर चमकता हुआ उत्तराखंड बनाया जाए

0

दिल्ली चमक सकती है तो उत्तराखंड क्यों नही: दिनेश मोहनिया,आप प्रभारी

INDIA REPORTER NEWS
NEW DWLHI : RUCHITA
आम आदमी पार्टी के अभियान”उत्तराखंड में भी केजरीवाल” सदस्यता कैंपेन के तहत आप पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी एवं संगम बिहार दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया ने आज  02 फरवरी को देहरादून के बाद आज, कुमाऊं मंडल की 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एलईडी लगी 29 वैन को आज काशीपुर से भी झंडी दिखाकर रवाना किया ।काशीपुर का यह सौभाग्य रहा कि कुमाऊं मंडल के लिए शुरू हुए इस कार्य का शुभारंभ काशीपुर से हुआ । इन विडियो  वैन के जरिए, पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा कुमाऊं मंडल के हर गांव व घर तक जाकर केजरीवाल संदेश से जनता को अवगत कराया जाएगा ।
देहरादून में आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सोमवार को अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए गाड़ियों को दोनों मंडलों के लिए रवाना किया गया था आज प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने काशीपुर से कुमाऊं मंडल के लिए 29 गाड़ियों को आज फिर रवाना किया।
कार्यकर्ता ढोल नगाडो पर जमकर डांस कर रहे थे
आयोजन स्थल काशीपुर में  सुबह से ही भारी संख्या में आप कार्यकर्ता रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान के सामने एकत्र होने शुरू हो गए थे उनका जोश और भारत माता की जय और जय उत्तराखंड का उदघोष देख कर लग रहा था जैसे यह चुनावी आगाज नहीं बल्कि आप पार्टी की विजय का उत्सव हो । कार्यकर्ता ढोल नगाडो पर जमकर डांस कर रहे थे ।जिस समय गाड़ियों का काफिला रामनगर रोड पर पहुंचा तो काफिला देखकर आप पार्टी के  बढ़ते जनाधार का अंदाज़ा लगाया जा सकता था ।
आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने 29 वैन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि जब दिल्ली चमक सकती है तो फिर उत्तराखंड क्यों नहीं । अब उत्तराखंड की जनता को विकास के नाम पर झूठे वायदे करने वाले राजनीतिक दलों को  दरकिनार करके काम की राजनीति के लिए आप पार्टी के साथ खड़े होना होगा ।फिर देखिए कैसा उन्नत और चमकता हुआ उत्तराखंड सबके लिए बनेगा।
हर गांव व ब्लाक तक बिजली ,पानी ,सड़क ,शिक्षा ,चिकित्सा और रोजगार पहुंचेगा
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने अगर आप पार्टी की सरकार बनाई तो प्रदेश के सुदूरवर्ती हर गांव व ब्लाक तक बिजली ,पानी ,सड़क ,शिक्षा ,चिकित्सा और रोजगार पहुंचेगा ।ऊर्जा प्रदेश के वासियों को फ्री में बिजली और पानी मिलेगा ।पहाड़ के संसाधनों का प्रयोग पर्वतीय क्षेत्र को संव।रने में होगा ।उन्होंने कहा कि 20 वर्षो से राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड की जनता को मूर्ख बना कर सत्ता सुख भोगा मगर विकास ठप पड़ा है ।केजरीवाल  मॉडल और “उत्तराखंड में भी केजरीवाल”का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा,अब ठप पड़े विकास को आगे बढ़ाकर चमकता हुआ उत्तराखंड बनाया जाए ।
इस दौरान आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि उत्तराखंड के सम्मानित भाइयों और बहनों जाग जाओ क्योंकि अब देव भूमि को सजाने संवारने का समय आ गया है उन्होंने कहा कि वर्तमान में पार्टी के 10,000 सक्रिय कार्यकर्ता है जो शीघ्र ही एक लाख होने जा रहे हैं ।इस अवसर पर  आप उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत,वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल, डॉक्टर यूनुस चौधरी,  जसपाल सिंह टिल्लू,मयंक शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे ।सफल संचालन मनोज कौशिक द्वारा किया गया।
पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
इस अवसर पर आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ,बसंत लाल अजय अग्रवाल डॉक्टर यूनुस चौधरी प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा अमित रस्तोगी एडवोकेट गौरव कुमार पाल अमन बाली  दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली और उनकी बेटी ,आकाश मोहन दीक्षित ,हर्ष बाली सुनील कुमार डॉ विजय शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लकचोरा विनोद सिंह नेगी अमिताभ सक्सेना विक्की सौदा तरनप्रीत इंदर सिंह राणा कुलवंत कौर राधा चौहान उमा चौहान राजबाला मुनेश चौहान रजनी पाल सवेस बाली लकी माहेश्वरी अमित सक्सेना जसपाल सिंह रघुनाथ अरोरा भूप सिंह वीरेंद्र खत्री सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.